देखें सूची – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 16 Dec 2020 08:52:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूपी के सम्‍भल में बड़ा हादसा, बस और गैस टैंकर की टक्‍कर, आठ लोगों की मौत, कई घायल, देखें सूची http://www.shauryatimes.com/news/94482 Wed, 16 Dec 2020 08:52:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=94482 आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह 10:15 बजे के करीब अलीगढ़ डिपो की सरकारी बस और गैस के टैंकर के बीच सम्भल के धनारी थानाक्षेत्र के ग्राम मानकपुर की मढैया के निकट जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्‍त थी की आधी बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कैंटर का अगला हिस्सा डैमेज हो गया। मौके पर बस में सवार आठ लोगों की मौत हो गई।

घटना स्थल पर एसपी चक्रेश मिश्र के अलावा कई थानों की फोर्स पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने हाईवे के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अभी भी कैंटर में चालक का शव फंसा हुआ है और उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा कैंटर के पहिए के नीचे भी एक शव दबा हुआ है। उसे भी निकालने का प्रयास हो रहा है। मौके से आठ शव निकाले जा चुके हैं। अभी भी कई और के मरने की संभावना पुलिस ने बताई है। राहत व बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।

कोहरा बना काल

सुबह दस बजे तक कोहरा जारी रहा। ऐसे में सड़कों पर विजिबिलिटी पूरी तरह से 50 मीटर से भी कम हो चुकी है। इस हादसे के पीछे भी विजिबिलिट का कम होना ही प्रमुख कारण रहा है। मुरादाबाद मंडल में इससे पहले भी कोहरे में कई हादसे हो चुके हैं।

ऐसे हुआ हादसा

कैंटर गैस लेकर अलीगढ़ की तरफ से मुरादाबाद जा रहा था जबकि सरकारी बस मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी। मानकपुर की मढैया के निकट कैंटर ने गन्ना लदी ट्राली से साइड लिया। कोहरा तेज था और चालक ने स्पीड बढ़ाकर ओवरटेक क‍िया। उसी समय मुरादाबाद की तरफ से अलीगढ़ जा रही सरकारी बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई और यह हादसा हो गया। इसके बाद अफरातफरी मच गई।

घायलों की सूची

1- रोहित कुमार (25) पुत्र जगदीश चंद्र निवासी चन्दौसी।

2- लक्ष्मण (50) पुत्र ओमप्रकाश निवासी हरपाल नगर मुरादाबाद।

3-नजारूल (30) पुत्र दुल्हे हसन निवासी बड़ी मैनाठेर मुरादाबाद।

4- कुशनुदा (52) पत्नी नसीम अहमद निवासी सिवारा बिजनौर

5- जरीना (20) पुत्री निजामुद़्दीन निवासी इकरा कालोनी अलीगढ़

6- दिनेश (40) पुत्र मुरारी लाल निवासी मोहल्ला महाजन चन्दौसी

7- नसीम अहमद (55) पुत्र निजामुद़्दीन निवासी सिवारा बिजनौर

8- मुजाहिद (22) पुत्र फते मोहम्मद निवासी इकरा कालोनी अलीगढ़

9- मायरा (2) पुत्री मुजाहिद निवासी इकरा कालोनी अलीगढ़

10- रविनाथ (55) पुत्र सतपाल निवासी स्टेशन रोड बहजोई

11-तौहीद अहमद (38) पुत्र रईस अहमद निवासी बिसौली बदायूं

12-अजयपाल (50) पुत्र सियाराम निवासी चन्दौसी

13-विक्की (38) पुत्र विनोद कुमार निवासी चन्दौसी

14-राजू (40) पुत्र मंगली निवासी मुरादाबाद

15-आरिफ (40) पुत्र फकरूद्दीन निवासी नवादा कुढ़ फतेहगढ़

16-अखलाक (50) पुत्र नत्थू निवासी लहरा कमंगर सम्भल

17-कैला शर्मा (30) पत्नी ओमप्रकाश निवासी नागर पुखरा उघैती

18-पंकज कुमार (30) पुत्र संतोष शर्मा निवासी नागरपुखरा उघैती

19-वाहिद (25) पुत्र जाहिद निवासी इब्राहीमपुर बिलारी मुरादाबाद

20-जावेद (12) पुत्र जरीफ निवासी सहसपुर बिलारी मुरादाबाद

21-इमराना (25) पत्नी मोहम्मद नबी निवासी गुन्नौर

]]>
बिहार चुनाव: महागठबंधन में राजद अब दे रहा टिकट, भ्रष्ट नेताओ की पत्नियों को भी सिंबल, देखें सूची http://www.shauryatimes.com/news/86147 Mon, 05 Oct 2020 10:55:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86147 महागठबंधन में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा हो चुका है। इसके बाद अब प्रत्‍याशियों की सूची जारी करने किए जाने की बारी है। राष्‍ट्रीय दल ने अपने प्रत्‍याशियों पहली सूची के नाम की घोषणा शुरू कर दी हे। हालांकि, पूरी सूची की औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है। पार्टी के कई नेताओं के टिकट कट गए हैं। हालांकि, बड़े नेताओं को कहीं न कहीं से एडजस्‍ट कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने दागियों की पत्नियों को भी टिकट दिया है। नवादा से दुष्‍कर्म के मामले में सजायाफ्ता राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी तथा संदेश से दुष्‍कर्म के आरोपित अरुण यादव की पत्‍नी किरण देवी को भी टिकट दिया है।

राजबल्‍लभ यादव की पत्‍नी सहित कई के टिकट फाइनल

मिली जानकारी के अनुसार, आरजेडी ने बोधगया से सर्वजीत कुमार, रोहतास के नोखा से अनीता देवी, जमुई से विजय प्रकाश, भोजपुर के जगदीशपुर से रामविशुन लोहिया, रामगढ़ से आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर कुमार सिंह, बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेंद्र यादव, मखदुमपुर से सूबेदार दास, भोजपुर के शाहपुर से राहुल तिवारी, जहानाबाद से सुदय यादव, चकाई से सावित्री देवी, नवीनगर से डब्लू सिंह एवं बेला से सुरेंद्र यादव काे प्रत्‍याशी बनाया गया है। आरजेडी ने जिन लोगों को टिकट दिए हैं, उनमें नवादा से राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी तथा संदेश से दुष्‍कर्म के आरोपित अरुण यादव की पत्‍नी किरण देवी शामिल हैं।

इन नेताओं को भी टिकट मिलने की उम्‍मीद

ओबरा विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के बेटे चुनाव मैदान में कूद सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव की बेटी दिव्या प्रकाश को मुंगेर की तारापुर सीट से आरजेडी का टिकट मिल सकता है। पूर्व मंत्री विजय प्रकाश जमुई सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। मधुबनी से समीर कुमार महासेठ एवं गोह से भीम सिंह प्रत्‍याशी हो सकते हैं।

महनार व लालगंज सीट पर फंसा पेंच

वैशाली की महनार या लालगंज सीट पर पूर्व सांसद रामा सिंह का दावा है। इनमें किसी एक सीट पर आरजेडी नेता विशुनदेव राय के भतीजे डॉ. मुकेश रंजन का भी दावा है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने दोनों दावेदारों को आमने-सामने बैठा कर बात की, लेकिन महनार सीट पर फंसा पेंच हल नहीं हो सका। दोनों को आज सुबह भी राबड़ी आवास बुलाया गया है।

कई नेताओं के टिकट भी कटने तय

कई नेताओं के टिकट भी कटने तय लग रहे हैं। सूत्रों के अनुसार भोजपुर की बड़हरा सीट से विधायक सरोज यादव का टिकट कट सकता है। वहां पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह या बीडी सिंह रेस में हैं। रोहतास के काराकाट से विधायक संजय यादव का टिकट भी कटना तय लग रहा है। उनकी सीट सीपीआइ एम-एल के पास चली गई है।

आरजेडी में बुरे फंसे श्‍याम रजक

हाल ही में जनता दल यूनाइटेड (JDU) से पाला बदल कर आरजेडी में आए श्‍याम रजक (Shyam Rajak) का टिकट भी फंसता दिख रहा है। श्‍याम रजक की फुलवारी सीट सीपीआइ एमएल को मिल गई है। मिली श्‍याम रजक की फुलवारी सीट भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी माले के खाते में चली गई है। अब श्‍याम रजक को कहीं और से एडजस्‍ट करने की बात चल रही है। हालांकि इसपर अभी तक फैसला नहीं हो सका है। श्‍याम रजक के पास मसौढ़ी से चुनाव लड़ने का विकल्‍प है, लेकिन तब वहां मौजूदा आरजेडी विधायक रेखा पासवान का पेंच फंसेगा। रेखा पासवान मसौढ़ी से प्रत्‍याशी हो सकती हैं।

पार्टी छोड़ सकते नाराज नेता

विदित हो कि शनिवार को महागठबंधन (Grand Alliance) में सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी गई, जिसमें आरजेडी को 144 सीटें मिली हैं। आरजडी की कई सीटें सहयोगी दलों के खाते में चली गईं हैं। इस कारण नाराज पांच विधायकों के आरजेडी छोड़ने की भी आशंका है। इनमें तेज प्रताप यादव के निकट माने जाने वाले संजय यादव भी शामिल हैं।

 

]]>