देखे वीडियो – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 25 Oct 2020 08:35:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूपी : नवरात्र की नवमी पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से किया कन्या पूजन, देखें वीडियो http://www.shauryatimes.com/news/88154 Sun, 25 Oct 2020 08:35:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=88154 शारदीय नवरात्र की नवमी के पावन अवसर पर रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से कन्या-पूजन का पुनीत कार्य किया। इस दौरान उन्होंने नौ दुर्गा की प्रतीक नौ कन्याओं को भोजन कराया। गोरखनाथ मंदिर में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। सीएम योगी ने इस दौरान यह संदेश भी दिया प्रदेश में महिलाओं और बेटियों का सम्मान इसी प्रकार होता रहेगा।

नवरात्र की नवमी तिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास पूरे विधि-विधान से नवमी पूजन किया। इस अवसर उन्होंने परंपरागत रूप से नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की और अपने हाथ से भोजन कराया। कन्या पूजन के लिए पहले 12 बजे का समय निर्धारित था लेकिन दोपहर 11ः45 बजे तक ही नवमी तिथि होने की वजह से यह पूजा नौ बजे तक ही सम्पन्न कर ली गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति में मातृ शक्ति की आस्था रही है। इसी का प्रतीय यह कन्या पूजन है।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1320206451541905409?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1320206451541905409%7Ctwgr%5Eshare_3%2Ccontainerclick_1&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Futtar-pradesh%2Fgorakhpur-city-up-cm-yogi-adityanath-perform-kanya-poojan-on-mahanavami-in-gorakhnath-temple-20950992.html

कन्या पूजन की शुरुआत नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारने से हुई। सीएम योगी ने सबसे पहले बारी-बारी से मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं और फिर एक बटुक भैरव का पांव पखारा। उसके बाद टीका लगाकर चुनरी ओढ़ाई और आरती उतारी। पूजा-अर्चना के बाद कन्या भोज का कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी नौ कन्याओं और बटुक भैरव के पास गए और उनकी थाली में अपने हाथ से भोजन परोसा। इसी क्रम में उन्होंने पूजन कक्ष में मौजूद अन्य कन्याओं को भी पूरी श्रद्धा के साथ भोजन कराया। योगी आदित्यानाथ ने सभी कन्याओं को अपने हाथ से दक्षिणा और उपहार देकर सम्मानपूर्वक विदाई भी की।

मां सिद्धिदात्री की हुई आराधना : कन्या पूजन से पहले ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने श्रीदुर्गा सप्तशती के पाठ और आरती के साथ मंदिर में देवी के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना की।

मनाए त्योहार पर जोश में न खोएं होश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र एवं विजयादशमी की शुभकामनाएं दी है। रविवार को गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजना के बाद अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहार उमंग व उत्साह का अवसर होता है, लेकिन कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों में हमें जोश में होश खोने की आवश्यकता नहीं है। उमंगपूर्वक त्योहार मनाएं, साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पूरा ख्याल रखें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ी जा रही लड़ाई में हमने इस वैश्विक महामारी को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया है। त्योहार मनाते समय हमें ‘दो गज दूरी, मास्क है जरूरी’ के नियम का अनिवार्य रूप से पालन करना है।

पीएम मोदी ने देश में रामराज की परिकल्पना को किया साकार : विजयादशमी की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा कि यह पर्व हमें सत्य की राह पर चलते हुए, न्यायपूर्ण आचरण करने और धर्मपथ पर अडिग रहने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि विजयादशमी के ही दिन लंका पर विजय प्राप्त कर प्रभु श्रीराम ने सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु, निरामयः की कामना वाली रामराज की संस्थापना की थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे रामराज की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है।

 

 

]]>
Bigg Boss 14: सिद्धार्थ को सिड्यूस करते लड़कियों का वीडियो हुआ वायरल, इस कारण शो के बॉयकॉट की उठी मांग, देखे वीडियो http://www.shauryatimes.com/news/86528 Fri, 09 Oct 2020 07:10:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86528 Bigg Boss 14 शुरू हो चुका है. यू तो बिग बॉस विवादों के लिए ही जाना जाता है लेकिन इस बार के शो में शुरू से बोल्डनेस की हदे पार कर दी गई है. शो में सिद्धार्थ शुक्ला को एक ऐसे पर्सनैलिटी के तौर पर दिखाया गया है जिसे लड़कियां रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस शो के बॉटकॉट की मांग उठ खड़ी हुई है.

दरअसल, एलिमिनेशन से बचने के लिए लड़कियों के एक टास्क दिया गया था जिसमें बिग बॉस ने लड़कियों को इम्यूनिटी पाने का एक मौका दिया. इस इम्युनिटी टास्क में लड़कियों को सिद्धार्थ शुक्ला से अपनी बॉडी पर टैटू बनवाना था और उन्हें इंप्रेस करना था ताकि सिद्धार्थ उन्हें एलिमिनेशन से सेव कर सके.

ऐसे में वीडियो सामने आया जिसमें दिखाया गया कि पवित्रा पुनिया, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली बाइक पर बैठे सिद्धार्थ शुक्ला संग रेन डांस कर रही हैं. अपनी अदाओं का जलवा सिद्धार्थ पर दिखा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CGEiauBA2U-/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/tv/CGCjRUfjpKm/?utm_source=ig_embed

कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए शो को वल्गर और चीप बता दिया है. ट्रोल्स बिग बॉस 14 को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं. #BoycottBB14 ट्रेंड कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- समय आ गया है कि बिग बॉस को बैन किया जाए. पिछले सीजन में हिंसा को प्रमोट किया गया और इस बार वल्गैरिटी को.

https://twitter.com/ADstar08/status/1313795717303955456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1313795717303955456%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbigg-boss-14-high-on-erotic-and-seductive-scenes-as-contestant-goes-topless-for-tattoo-task-and-seduces-siddhart-in-rain-dance-states-boycott-bigg-boss-1593345

यूजर्स का कहना है कि टास्क के नाम पर वल्गैरिटी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये भी कहा कि एंटरटेन करने के और भी दूसरे तरीके होते हैं. ये टास्क एंटरटेनिंग नहीं चीप लगा. बिग बॉस को शर्म करने की बात भी कही गई. पिछले दो सीजन्स से लगातार ऐसी मांगें उठती दिखी हैं. कभी शो में कंटेस्टेंट्स के रोमांस पर तो कभी हिंसा करने पर यूजर्स ने शो को बैन करने की मांग की. लेकिन एक दूसरा वर्ग भी है जिसे बिग बॉस के कंटेंट से खासा दिक्कत नहीं होती, वो शो से एंटरटेन होते हैं.

 

]]>
Bigg Boss 14: क्या पत्नी रुबीना को बचाने के लिए अभिनव शुक्ला दे पाएंगें ये बड़ी कुर्बानी, देखें वीडियो http://www.shauryatimes.com/news/86311 Wed, 07 Oct 2020 07:18:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86311 बिग बॉस के घर में कब कौन सा ट्विटस्ट आ जाए ये कोई नहीं जनता, ख़ुद बिग बॉस के अलावा। ये बिग बॉस का घर है यहां कंटेस्टेंट जीती हुई बाज़ी भी हार जाते हैं, और हारी हुई भी जीत जाते। ऐसा ही कुछ होगा ‘बिग बॉस 14’ में आज यानी 7 अक्टूबर के एपिसोड में घर में,जब पत्नी रुबीना दिलैक को बचाने के लिए अभिनव शुक्ला को एक बड़ी कुर्बानी देनी होगी।

आज के एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बॉस अभिनव को एक ऐसा विकल्प दे रहे हैं जिससे रुबीना तो बच जाएंगी, लेकिन अभिनव ख़ुद खतरे में आ जाएंगे। दरअसल, मंगलवार के एपिसोड में बिग बॉस ने एक टास्क दिया जिसका नाम था ‘ज्वैल थीफ’। इस टास्क में गौहर ख़ान और हिना ख़ान को रानी बनाया गया था और सिद्धार्थ को चोरों का राजा। सिद्धार्थ की टीम को रानी के पास रखी ज्वैलिरी को चुराना है और रानियों के पास खड़े गार्ड्स और लड़कों को ऐसा होने रोकना है। अंत में जिसके पास ज्यादा ज्वैलिरी होंगी वो सेफ हो जाएगा।

अब आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिनव शुक्ला इस टास्क में सेफ हो गए हैं, लेकिन बिग बॉस उनके सामने एक असमंजस वाली स्थिति खड़ी करेंगे। प्रोमों में दिख रहा है कि बिग बॉस अभिनव को कहेंगे कि ‘अगर अभिनव चाहें तो नॉमिनेशन से मिली इम्यूनिटी के बदले वो अपनी पत्नी रुबीन को घर के अंदर फ्रेशर के तौर पर प्रवेश करवा सकते हैं। बिग बॉस का ये विकल्प सुनकर रूबीना और अभिनव दोनों ही भावुक हो जाते हैं। अब देखना होगा कि क्या बिग बॉस जीतने के इरादे से आए अभिनव अपनी इम्यूनिटी देकर पत्नी को घर एंट्री करवाएंगे, या अपनी इम्यूनिटी बचाएंगे। वीडियो में दोनों भावुक भी नज़र आ रहे हैं। देखें वीडियो

https://www.instagram.com/p/CGB51Awg9iq/?utm_source=ig_embed

 

]]>
IPL 2020 : फील्डिंग के दौरान कोहली ने तोड़ा ICC का नियम, एहसास होने पर तुरंत उठाया हाथ, देखे वीडियो http://www.shauryatimes.com/news/86221 Tue, 06 Oct 2020 07:32:18 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86221 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स ने 59 रनों मात दी है. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ और मार्कस स्टोइनिस की पारियों की बदौलत 196 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद कगिसो रबाडा और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी के दम पर बैंगलोर को 137 रनों पर रोक दिया. तेज गेंदबाज रबाडा ने चार विकेट झटके वहीं मैन ऑफ द मैच अक्षर पटेल ने सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट चटकाए. इस मैच के दौरान आरसीबी के कैप्टन विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान गलती से गेंद पर लार लगाकर आईसीसी के कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर दिया.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में मैच के तीसरे ओवर में कप्तान कोहली शॉर्ट कवर पर फील्डिंग कर रहे थे. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने शानदार ड्राइव लगाया. कोहली ने अपनी तरफ तेजी से आती गेंद को रोका और उसके बाद उस पर लार लगा दी. हालांकि तुरंत कोहली को आईसीसी के कोविड-19 प्रोटोकॉल की याद आ गई. उन्होंने हाथ उठाकर कहना चाहा कि यह गलती से हुआ है और उनका यह करने का कोई इरादा नहीं था

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भी कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ फील्डिंग करते समय गेंद पर लार लगा दी थी. बता दें कि आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के चलते इस साल जून में गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर बैन लगा चुकी है.

आईसीसी के कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार, अगर कोई भी खिलाड़ी गेंद पर लार लगाता है तो अंपायर इस स्थिति से निबटेंगे. खिलाड़ियों को नई प्रक्रिया से तालमेल बिठाने के शुरुआती चरण के दौरान उदारता बरती जाएगाी लेकिन आगे इस तरह की घटना पर टीम को चेतावनी दी जाएगी.

https://twitter.com/pant_fc/status/1313124143072649217?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1313124143072649217%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fvirat-kohli-breaks-icc-covid-19-rule-applies-saliva-on-ball-against-delhi-capitals-watch-video-1589363

आईसीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक टीम को प्रत्येक पारी में दो चेतावनी जारी की जा सकती है. इसके बाद गेंद पर लार के लगातार उपयोग पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी. जब भी गेंद पर लार का उपयोग किया जाएगा तब अंपायरों को गेंद साफ करनी होगी.

]]>
Bigg Boss के घर में डांस करते हुए राधे मां ने मारी एंट्री, सिद्धार्थ शुक्ला ने किया चरण स्पर्श, देखे वीडियो http://www.shauryatimes.com/news/86106 Mon, 05 Oct 2020 08:22:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=86106 Bigg Boss 14 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में राधे मां बनी हुई हैं. हालांकि राधे में बतौर कंटेस्टेंट इस घर में नहीं दिखाई दे रही है लेकिन फिर फैंस के बीच राधे मां की चर्चा सबसे ज्यादा है. आज प्रसारित होने वाले एपिसोड में हम राधे मां को बीबी हाउस में प्रवेश करते हुए, प्रतियोगियों से मिलने और बातचीत करते हुए देखेंगे. राधे मां बिग बॉस के घर में प्रवेश करती हैं और सभी प्रतियोगी उनका स्वागत करते हैं. वह फिर एक सिंहासन पर बैठती है और प्रतियोगियों को कहती है, ‘जिस बच्चे के ऊपर मां खुश होती है, वो बच्चा बुलंदियों को छूता है.’

सिद्धार्थ शुक्ला को राधे मां के पैर छूते हुए देखा जा सकता है, वह उनसे आशीर्वाद भी लेते हैं. अंत में हम राधे मां को अपने हाथ में त्रिशूल के साथ नृत्य करते हुए भी देख सकते हैं, जबकि प्रतियोगियों खुश होकर उनका उत्साह बढ़ाते है. इस बीच आज के एपिसोड में जैस्मीन भसीन और निक्की तम्बोली के बीच घर में हुई पहली लड़ाई को दर्शाता है. यह लड़ाई घरेलू कामों को लेकर होती है क्योंकि निक्की बर्तन धोने से इनकार कर देती है क्योंकि वह मानती है, इससे उसके नाखून खराब हो जाएंगे.

https://www.instagram.com/p/CF6q98tgFq-/?utm_source=ig_embed

आपको बता दें कि ग्रैंड प्रीमियर के दौरान हमने प्रतियोगियों का सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान, हिना खान द्वारा चयन या अस्वीकार करते देखा. प्रतियोगियों के साथ ये सभी 14 दिनों के लिए घर के अंदर रहेंगे और इनके पाद विशेष शक्तियां होंगी. इसके अलावा निर्माताओं ने राधे मां की एंट्री को कई बार दिखाया, जिससे लोगों ने मान लिया कि वह इस शो की प्रतियोगियों में से एक होंगी.

]]>
मैक्सिको के गटर में पाया गया चार फीट लंबा ‘विशालकाय चूहा’, देखे वीडियो http://www.shauryatimes.com/news/84958 Fri, 25 Sep 2020 05:41:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=84958 मेक्सिको में ड्रेनेज सिस्टम की सफाई करते वक्त विशालकाय चूहा नजर आने से हडकंप मच गया. दरअसल कर्मचारियों को शहर में गंदे नाले से कचरे को हटाने के काम पर लगाया गया था. उसी वक्त कर्मचारी गटर में फंसे चार फीट लंबे  विशालकाय चूहे को देखकर हैरान रह गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विशालकाय चूहा

फेसबुक पर पोस्ट किए गए वीडियो में विशालकाय चूहे को देखा जा सकता है. वीडियो में एक शख्स चूहे के शरीर पर पाइप से पानी का छिड़काव कर रहा है. उसके आसपास सफाई कर्मी सड़क को साफ कर रहे हैं. कर्मचारियों के बीच चूहा बैठा हुआ है. दूर से देखने पर चूहा बहुत ज्यादा वास्तविक लगता है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कम से कम किसी चूहे की वास्तविक मूर्ति जैसा नजर आता है. हालांकि बाद में पता चला कि ये वास्तविक चूहा नही है बल्कि किसी के खाली घर से इकट्ठा किए सामान की सजावट है.

अंडरग्राउंड नाले से निकाले जाने पर लोग हैरान?

शनिवार को फेसबुक पर पोस्ट सामने आने के बाद वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लाखों सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो को देख लिया है और हजारों लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई इस बात पर हैरानी जता रहा है कि आखिर कैसे विशालकाय प्राणी को जमीन के नीचे अंडरग्राउंड नाले से निकाला गया होगा. जबकि कुछ सोशल मीडिया यूजर ने इसके प्राकृतिक रूप पर टिप्पणी की है. बताया जाता है कि सजावट जमीन के नीचे नाले में खराब कचरा प्रबंधन की वजह से फंस गया था. विशालकाय चूहे की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है.

]]>
सूरत के ओएनजीसी संयंत्र में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दीं धमाकों की आवाज, देखे वीडियो http://www.shauryatimes.com/news/84835 Thu, 24 Sep 2020 04:21:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=84835 गुजरात के सूरत में स्थित ओएनजीसी (Oil and Natural Gas Corporation) के  हजीरा गैस प्रसंस्करण संयंत्र में लगातार तीन धमाके होने के बाद आग लग गयी। आग बुधवार तड़के 3 बजे के आसपास लगी थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई थी। ओएनजीसी से मिली ताजा जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है, इसमें किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना नहीं है। मौके पर मौजूद ओएनजीसी के अधिकारी डॉ धवल पटेल के अनुसार दबाव वाली गैस प्रणाली को कम कर दिया गया था‍ जिससे आग को फैलने से रोका जा सके।

इस घटना का वीडियो भी जारी किया है, वीडियो में दो स्‍थानों पर आग की भीषण लपटें उठती हुई नजर आ रही हैं। ये वीडियो ओएनजीसी प्‍लांट के नजदीक बने पुल से शूट किया गया है। बताया जा रहा है कि तड़के लगभग 3 बजे ओएनजीसी हजीरा प्लांट में लगातार 3 धमाके हुए। धमाके इतनी तेज थे कि कई किलोमीटर दूर तक इनकी आवाजें सुनाई दीं। तड़के हुई इस घटना से इलाके के लोग दहल गए। आसमान में ऊंची-ऊंची आग की लपटें नजर आने लगीं।

धमाकों की आवाज सुनकर दहल गए लोग

कई लोग तेज धमाकों की आवाज सुनकर घरों के बाहर निकल गए। आसमान में आग की लपटें देखकर लोग डर गए। इधर सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो कई और फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां मंगवाई गईं। लगभग चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

गौरतलब है कि सूरत के इस प्‍लांट में इससे पहले 2015 में भी भीषण आग लगी थी जिसमें लगभग 12 लोग बुरी तरह घायल हो गये थे।

]]>
नगर निगम द्वारा कमलनाथ की होर्डिंग हटाने पर भड़की कांग्रेस, जमकर किया तमाशा, देखें वीडियो http://www.shauryatimes.com/news/84186 Thu, 17 Sep 2020 05:37:34 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=84186  कमलनाथ के ग्वालियर दौरे पर जाने से पहले ही सियासी संग्राम आरम्भ हो चुका है। जी दरअसल पूर्व सीएम के दौरे को लेकर उनके समर्थकों ने शहर में होर्डिंग लगा दिए थे। इस दौरान फूलबाग चौराहे पर लगे होर्डिंग को नगर निगम की टीम ने हटा दिया, जिसे लेकर विवाद हो गया। होर्डिंग के हटने से कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और सड़क पर आकर सभी प्रदर्शन करने लगे। इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से कांग्रेस नेताओं ने बहस की और उसके बाद पुलिस को इस मामले में आना पड़ा। पुलिस ने दोनों के बीच आकर दोनों को रोकने का प्रयास किया। अब कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक कांग्रेस कार्यकर्ता पर हाथ उठा रहे हैं।

वैसे हम आपको यह भी बता दें कि पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 18 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आ रहे हैं। उन्ही के स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में होर्डिंग-बैनर लगाए हैं। इसी बीच बीते बुधवार को निगम प्रशासन ने फूलबाग चौराहे पर लगे होर्डिंग-बैनर को हटा दिया और उसके बाद विवाद बढ़ गया। जैसे ही इस बारे में सूचना पूर्व मंत्री और विधायक लाखन सिंह को मिली वह प्रदेश महासचिव और ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा सहित कई कार्यकर्ता और नेता को लेकर पहुंच गए। उसके बाद सभी धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते चौराहे पर थोड़ी ही देर में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए। इसी बीच सभी लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। यह देखकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मांझी समाज के धरने पर ज्ञापन लेने पहुंचे थे।

https://twitter.com/INCMP/status/1306186663542976513?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1306186663542976513%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fcongress-leaders-clash-with-jyotiraditya-scindia-supporter-minister-after-kamalnath-poster-removed-from-gwalior-mc23-nu612-ta612-1403475-1.html

वहीं इस दौरान मंत्री को देखने के बाद कांग्रेसी और आक्रोशित हो गए और और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते हालात बिगड़ गए और कांग्रेसियों ने मंत्री के साथ झूमाझटकी भी कर दी। अब इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा कहा कि, ‘ये बीजेपी और उनके मंत्रियों की बौखलाहट है, बीजेपी डर रही है, वो हमारे पोस्टर बैनर हटवा सकती है लेकिन लोगों के दिलों में बसी कांग्रेस को नहीं हटा सकते।’

]]>
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों ने बीच पर की मस्ती, फैंस ने खूब किया पसंद, देखें वीडियो http://www.shauryatimes.com/news/82697 Wed, 02 Sep 2020 07:50:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=82697 यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की नज़रें पहली बार खिताब अपने नाम करने पर हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी यूएई में प्रैक्टिस के साथ मस्ती करने में भी कोई कसर नहीं रहने दे रहे. टीम के ऑफिशियल हैंडल से खिलाड़ियों का बीच पर मस्ती करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है,

प्रैक्टिस पर दोबारा जाने से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों ने खुद को रिलेक्स करने का विकल्प चुना है. किंग्स इलेवन पंजाब ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”ट्रेनिंग के बीच में थोड़ा फन भी जरूरी है.”

टीम की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में हर खिलाड़ी अपने तरीके से मस्ती कर रहा है. हालांकि टीम इंडिया के स्टार ओपनर मयंक अग्रवाल ने चेयर पर रिलेक्स करना बेहतर समझा. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने अपने फोटोग्राफी के स्किल का मजा उठाने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया. अनिल कुंबले को इस काम में मोहम्मद शमी का साथ भी मिला है.

किंग्स इलेवन पंजाब ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और शेयर किया है. दूसरे वीडियो में टीम के कप्तान के एल राहुल बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस साल किंग्स इलेवन पंजाब ने बड़ा बदलाव करते हुए आर अश्निव के स्थान पर के एल राहुल को टीम की कमान दी है.

पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब ने के एल राहुल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत प्ले ऑफ में जगह बनाई थी. लेकिन प्ले ऑफ में टीम के हाथ एक बार फिर से निराशा लगी. पिछले एक साल से के एल राहुल ने इंटरनेशनल लेवल पर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब को उनसे इस सीजन में अपना शानदार फॉर्म जारी रखने की उम्मीदें हैं.

]]>
सलमान खान ने काटा केक, इस शानदार अंदाज में मनाया जन्मदिन, देखे वीडियो http://www.shauryatimes.com/news/71388 Fri, 27 Dec 2019 09:20:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71388 बॉलीवुड के दबंग खान सलमान का आज 27 दिसंबर को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे है। सलमान खान के जन्मदिन (Salman Khan Birthday) पर उन्हें कई बॉलीवुड सितारों ने भी खूब सारी बधाइयां दीं। भाईजान ने अपने इस खास दिन को परिवार और बॉलीवुड कलाकारों के साथ मिलकर बड़े ही खास अंदाज में मनाया। सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़े फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह अपने भांजे आहिल को गोद में लेकर केक काटते नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर उनके पिता सलीम खान और मम्मी भी उनके साथ केक काटती दिखाई दीं। वीडियो में सलमान खान के बर्थडे पर मौजूद लोग काफी खुश नजर आए।

बता दें कि हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और फिल्म ने 7 दिनों में 126 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, किच्चा सुदीप और साईं मांजरेकर भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म की सात दिनों की कमाई पर नजर डाले तो दबंग 3 ने पहले दिन 24.50 करोड़ रुपये, शनिवार को 24.75 करोड़ रुपये, रविवार को 31.90 करोड़ रुपये, सोमवार को 10.70 करोड़, मंगलवार को 12 करोड़ और बुधवार को 15.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

https://www.instagram.com/p/B6kAos5BqzY/?utm_source=ig_embed

]]>