देते हैं खाना – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 04 Jan 2020 12:10:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 इस कपल ने गिलहरियों के लिए बनाया रेस्टोरेंट, देते हैं खाना http://www.shauryatimes.com/news/72521 Sat, 04 Jan 2020 12:10:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72521 आज के समय में इंसान पैसे कमाने के लिए क्या क्या नहीं करता है. सभी अधिक से अधिक कमाने के लिए आगे बढ़ते जा रहे हैं. इसके लिए कई लोग ऐसे हैं जो किसी भी हद से गुजर जाते हैं फिर वह जानवरों को मारना ही क्यों ना हो. ऐसे में आज हम आपको उस कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पैसे कमाने के लिए बल्कि जानवरों की मदद के लिए कुछ ऐसा किया है कि सुनकर आपका मन खुश हो जाएगा. जी दरअसल इस कपल ने गिलहरियों के लिए रेस्टोरेंट बनाया है.

वैसे तो हम सभी जानते ही हैं कि गिलहरियों की आवाजें सुनना सबको अच्छा लगता है. वहीं बहुत कम लोग सकहते हैं उनके बारे में कुछ करने के बारे में. अधिकतर लोग केवल उनको बिस्कुट डालने का काम करते हैं और कई लोग ऐसे हैं जो उनकी पोट्रेट फोटो खींचने के उन्हें देखते हैं लेकिन किसी ने नहीं सोचा होगा कि कोई उनके लिए रेस्टोरेंट भी बना सकता है.

जी दरअसल Kentucky अमेरिका में है और यहां के एक कपल ने गिलहरियों के लिए रेस्टोरेंट बनाया है. आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट का नाम SquirrelsSquirrelsSquirrels Burritos नाम रखा गया है और GirlsGirlsGirls Burritos इस कपल के रेस्टोरेंट का नाम है जिन्होंने यह रेस्टोरेंट डिजाइन किया है. वैसे शायद यह ऐसा पहला रेस्टोरेंट होगा ये जो गिलहरियों के लिए बनाया गया होगा. यहाँ पिकनिक टेबल भी लगाए गए हैं और कपल गिलहरियों के लिए खाना भी तैयार करते हैं.

]]>