देश के पलटीमार मुख्यमंत्री हैं चंद्रबाबू – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 05 Feb 2019 07:16:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 देश के पलटीमार मुख्यमंत्री हैं चंद्रबाबू, टीडीपी के लिए एनडीए के दरवाजे हमेशा के लिए बंद: शाह http://www.shauryatimes.com/news/30722 Tue, 05 Feb 2019 07:16:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=30722 आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को ‘देश का पलटीमार मुख्यमंत्री’ करार देते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि टीडीपी प्रमुख के लिए एनडीए के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं और टीडीपी को गठबंधन में कभी जगह नहीं मिलेगी.

श्रीकाकुलम जिले के पलासा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मीनारायण की राज्यव्यापी बस यात्रा का उद्घाटन करते हुए शाह ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वह ‘देश के पलटीमार मुख्यमंत्री’ के तौर पर जाने जाते हैं, क्योंकि उन्होंने हर चीज पर अनगिनत बार अपने रुख में बदलाव किया है. शाह ने कहा, “वह (1978 में) कांग्रेस विधायक चुने गए और बाद में (1983 में) टीडीपी में चले गए.”

बीजेपी अध्यक्ष ने नायडू पर आरोप लगाया कि सत्ता सुख प्राप्त करने के लिए वह 1998 में उस वक्त एनडीए में शामिल हो गए जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने. फिर 2004 में जब भाजपा हारी तो वह एनडीए का साथ छोड़ गए. शाह ने कहा कि फिर नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देखकर नायडू 2014 में मोदी के चरणों में गिर पड़े और एनडीए में लौट आए.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब नायडू को पता चला कि आंध्र प्रदेश के लोग उनके ‘भ्रष्टाचार’ एवं ‘कुशासन’ से काफी नाराज हैं तो वह एनडीए से बाहर चले गए और भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधने लगे. उन्होंने कहा, “आंध्र प्रदेश के लोग आपके भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं। वे आपके बेटे को आपका उत्तराधिकारी (मुख्यमंत्री) बनाने के लिए तैयार नहीं हैं। तो सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए आपने एनडीए छोड़ा है.” शाह ने कहा, “अब वह कांग्रेस के साथ चले गए हैं और तेलंगाना में हालिया चुनाव भी लड़ा.”

उन्होंने लोगों से भाजपा को सत्ता में लाने की खातिर वोट देने की अपील की और कहा कि वह “चंद्रबाबू नायडू को एनडीए में कभी नहीं आने देंगे. हमारे दरवाजे उनके लिए हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं.”

]]>