देश में कोरोना से 96 फीसद से अधिक लोग हुए ठीक – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 31 Dec 2020 04:56:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 देश में कोरोना से 96 फीसद से अधिक लोग हुए ठीक, एक्टिव केस घटे http://www.shauryatimes.com/news/96631 Thu, 31 Dec 2020 04:56:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=96631 देश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। हालांकि, ब्रिटेन से आए कोरोना के नए स्ट्रेन के अब तक 20 मामले सामने आए हैं। इसके बावजूद देश में कोरोना से अब तक 96 फीसद से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के करीब 21 हजार मामले आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 21,821 मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान भारत में कोरोना से 299 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के अब तक 1 करोड़ 2 लाख 66 हजार 674 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 98 लाख 60 हजार 280 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के फिलहाल 2 लाख 57 हजार 656 सक्रिय मामले हैं। भारत में कोरोना से अब तक 1 लाख 48 हजार 738 लोगों की मौत हो चुकी है।

सक्रिय केस घटे

देश में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 4616 सक्रिय मामले कम हुए हैं। इससे कोरोना की एक्टिव केस की दर 2.51% हो गई है। इसके अलावा देश में बीते 24 घंटों में कोरोना की रिकवरी दर बढ़ी है। बीते एक दिन में कोरोना से 26,139 मरीज रिकवर हुए हैं। इससे रिकवरी दर 96.04% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर 1.45% है।

 

]]>