देश में टीकाकरण के लिए सरकार ने तेज की तैयारियां – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 25 Dec 2020 07:08:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 देश में टीकाकरण के लिए सरकार ने तेज की तैयारियां, वैक्सीन लगाने से पहले 4 राज्यों में होगा ड्राइ रन http://www.shauryatimes.com/news/95732 Fri, 25 Dec 2020 07:08:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=95732 सरकार ने देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की तैयारियां तेज कर दी हैं। भारत सरकार के मुताबिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने पहले इसका ड्राइ रन किया जाएगा। केंद्र सरकार ने ड्राइ रन के लिए चार राज्यों पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात को चुना है। यहां ट्रायल के तौर पर कोरोना टीकाकरण शुरू करने के लिए निर्धारित तरीकों की जांच की जाएगी। पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात के दो जिलों में में वैक्सीन का ड्राइ रन ट्रायल किया जाएगा।

कोरोना वैक्सीन के ड्राइ रन की मदद से सरकार वैक्सीन आने पर तैयारियों को परखने का काम करना चाहती है। इस ड्राइ रनम के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई वैक्सीन नहीं दी जाएगी लेकिन वैक्सीनेशन(टीकाकरण) की पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

देश में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सरकार कमर कस रही है। भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि आज तक सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में 7000 से अधिक जिला स्तरीय प्रशिक्षुओं की भागीदारी के साथ कोरोना टीकाकरण का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण पूरा हुआ है। लक्षद्वीप में यह प्रशिक्षण अब तक नहीं हो पाया है, जो 29 वें दिसंबर को जल्द ही आयोजित होंगे।

]]>