देश में बीते 24 घंटों में आए 20 हजार से भी कम मामले – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 27 Dec 2020 08:02:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 देश में बीते 24 घंटों में आए 20 हजार से भी कम मामले, एक्टिव केस घटे http://www.shauryatimes.com/news/96028 Sun, 27 Dec 2020 08:02:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=96028 देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले आए हैं। इस दौरान 250 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ोंके अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,732 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 279 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना के 1 करोड़ 1 लाख 87 हजार 850 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 97 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं। भारत में फिलहाल 2 लाख 78 हजार 690 एक्टिव केस बचे हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। भारत में अब तक 97 लाख 61 हजार 538 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1 लाख 47 हजार 622 पहुंच गया है।

कोरोना के एक्टिव केस घटे

देश में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,977 सक्रिय केस कम हुए हैं। इससे एक्टिव केस की दर घटकर 2.74% हो गई हैं। इसी तरह देश में कोरोना की रिकवरी दर भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में देश में 21,430 लोग कोरोना से ठीक हुए है। इससे रिकवरी दर 95.82% हो गई है। भारत में कोरोना की मृत्यु दर 1.45% है।

साढ़े 16.80 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। देश में 16.80 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार(27 दिसंबर) तक 16,81,02,657 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 9,43,368 टेस्ट कल किए गए हैं।

 

]]>