देश में बीते 24 घंटों में एक बार फिर 20 हजार से कम मामले – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 29 Dec 2020 05:44:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 देश में बीते 24 घंटों में एक बार फिर 20 हजार से कम मामले, रिकवरी रेट बढ़ा http://www.shauryatimes.com/news/96328 Tue, 29 Dec 2020 05:44:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=96328 देश में कोरोना वायरस की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। भारत में कोरोना के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं। देश में बीते 24 घंटों में एक बार फिर से 20 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान करीब 250 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 16,432 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 252 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 1 करोड़ 2 लाख 24 हजार 303 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 98 लाख 7 हजार 569 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं। भारत में फिलहाल कोरोना के 2 लाख 68 हजार 581 एक्टिव केस ही बचे हैं। देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1 लाख 48 हजार 153 पहुंच गया है।

रिकवरी रेट बढ़ा

देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ा है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 24,900 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर 95.92% हो गई है। कोरोना के एक्टिव केस भी घट रहे हैं। बीते 24 घंटों में 8,720 सक्रिय केस कम हुए हैं। इससे एक्टिव केस की दर 2.63% रह गई है। भारत में कोरोना की मृत्यु दर 1.45% है।

देश में अब तक करीब 17 करोड़ कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। देश में करीब 17 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में सोमवार(28 दिसंबर) तक 16,98,01,749 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 9,83,695 टेस्ट कल किए गए हैं।

 

]]>