देसी नस्ल के बकरों की खूब डिमांड – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 12 Aug 2019 09:48:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 देसी नस्ल के बकरों की खूब डिमांड: पांच लाख रुपये तक http://www.shauryatimes.com/news/52281 Mon, 12 Aug 2019 09:48:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52281 ईद का मौका है. मंडियों में इस समय देसी नस्ल के बकरों की खूब डिमांड है. बकरे खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक ऐसा भी बकरा है, जिसका दाम पांच लाख रुपये तक चला गया है. इतना ही नहीं यह बकरा कई कारणों से चर्चा में है. गोरखनाथ इलाके के जाहिदाबाद मछली दफ्तर के पास रहने वाले मोहम्मद निजामुद्दीन का सलमान नाम का बकरा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. खास बात यह है कि बकरे के गर्दन के नीचे कुदरती तौर पर अरबी में ‘अल्लाह’ लिखा हुआ है. और इसी वजह से इसकी कीमत पांच लाख लगाई गई है. गोरखपुर का यह सबसे महंगा बकरा बताया जा रहा है.

 

 

]]>