दोनों गिरफ्तार – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 06 Mar 2021 11:39:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 3 साल की भतीजी का किडनैप करके प्रेमी संग फरार हुई बुआ, दोनों गिरफ्तार http://www.shauryatimes.com/news/104467 Sat, 06 Mar 2021 11:39:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=104467 लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के एक मोहल्‍ले में बुआ ने तीन वर्षीय बच्‍ची का इसलिए किडनैप कर लिया ताकि जब वह अपने प्रेमी के साथ भागकर जालंधर जाए तो रास्‍ते और होटल में किसी को उन पर संदेह न हो। हालांकि पुलिस ने जालंधर से न केवल बच्‍ची को बरामद कर लिया बल्कि उसके अपहरण के आरोप में बुआ और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया।

अब बुआ और उसके प्रेमी का कहना है कि उनका मकसद बच्‍ची को नुकसान पहुंचाने का बिल्कुल नहीं था। फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि बच्‍ची शहर के शांतिनगर मोहल्‍ले की निवासी सहायक अध्‍यापिका मान्‍या तिवारी की बेटी है। उसे अपहरण करने वाली उसकी 20 वर्षीय बुआ तांबेश्‍वर मोहल्‍ले में रहती है। दो मार्च की दोपहर बुआ ने कथित रूप से बच्‍ची का किडनैप कर लिया। इसके बाद वह बच्‍ची को लेकर पंजाब के जालंधर शहर में रह रहे अपने प्रेमी के पास चली गई।

वहीं, बच्‍ची के लापता होने से परेशान उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दी। तलाश में जुटी पुलिस ने जांच की तो उसकी बुआ की लोकेशन जालंधर में मिली। पुलिस की एक टीम ने जालंधर पहुंचकर बकच्‍ची को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं उसे किडनैप करने वाली बुआ निशू और उसका प्रेमी नवदीप सिंह उर्फ गिन्‍नी (25 वर्षीय) भी पुलिस के हत्‍थे चढ़ गए। दोनों को अरेस्ट कर लिया गया। उन्‍हें आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

]]>