दो बच्चों सहित 4 लोगों की मौत – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 21 Nov 2018 08:31:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 न्यू जर्सी : हवेली में जानबूझकर लगाई गई आग, दो बच्चों सहित 4 लोगों की मौत http://www.shauryatimes.com/news/19252 Wed, 21 Nov 2018 08:31:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19252 न्यू जर्सी में एक हवेली में जानबूझ कर लगाई गई आग में जलने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई. मकान का मालिक एक टेक्नोलॉजी कंपनी का सीईओ है. गौरतलब है कि मंगलवार को एक और मकान में आग लगी थी. इन दोनों मकानों के मालिक रिश्तेदार हैं. पुलिस इन दोनों घटनाओं के आपस में जुड़े होने की जांच कर रही है.

मॉनमाउथ काउंटी के अभियोजक क्रिस्टोफर ग्रामिसिओनी ने बताया कि बेहद बुरी तरह जले हुए तीन शव हवेली के भीतर से मिले हैं जबकि एक पुरुष का शव बाहर से मिला है.उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने अभी तक किसी की पहचान जारी नहीं की है. एक चिकित्सीय परीक्षक इस बात की जांच कर रहा है कि चारों की मौत कैसे हुई.

]]>