ध्यान रखें ये बातें – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 04 Jan 2019 08:57:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सही लुक के लिए बेहद जरुरी है सही ब्रा का चुनाव, ध्यान रखें ये बातें http://www.shauryatimes.com/news/25968 Fri, 04 Jan 2019 08:57:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25968 अपनी बॉडी के अनुसार ही आप अपने कपडे चुनें तो आपके लिए बेहतर होता है. इससे आपके लुक में कोई खराबी नहीं दिखती. उसी प्रकार से आपकी सोच एक परफेक्ट ब्रा के लिए भी होनी चाहिए.  ब्रेस्ट को सही विकास देने के लिए टीनएज लड़कियों को सही नाप का ब्रा पहनना जरूरी है. पहली बार अगर आप ब्रा खरीदने जा रही हैं, तो पहले इसके बारे में जानकारी निकाल लें. सही ब्रा पहनना आपके लुक के लिए और सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है. आइये जानते हैं क्या होता है उससे.

* अगर आप सही माप के हिसाब से ब्रा पहनती है तो बड़ी उम्र में आने के बाद भी उनका ब्रेस्ट कभी ढीले और बेडौल नहीं होंगे. सही फिटिंग की ब्रा न पहनने से पीठ दर्द, मांसपेशियों में तनाव के अलावा सिरदर्द तक की शिकायत हो सकती है.

* लड़कियों में ब्रेस्ट का उभार 10-12 वर्ष की उम्र में आना शुरू हो जाता है और यह प्रक्रिया 18 वर्ष की उम्र तक चलती रहती है. विशेषज्ञों का मानना है कि 15-16 साल की उम्र होने पर ब्रेस्ट को सहारे की आवश्यकता होती. इसलिए शुरुआत में टीनएजर लड़कियों को बॉडी फिटिंग स्पैगिटी या हैंक टॉप पहनना चाहिए.

त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार टीनएज लड़कियों को सूती इनरवियर पहनने के लिए देना चाहिए. ये हल्की होती हैं और उनमें पसीना सोखने की क्षमता होती है.  इसके विपरीत अत्यधिक कसी हुई, मोटी, नायलॉन या सिंथेटिक ब्रा पहनने से पसीना सूख नहीं पाता, जिससे ब्रेस्ट के टिश्यूज अधिक गर्म हो जाते हैं, जिससे भविष्‍य में ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका रहती है.

]]>