नए क्लब ट्रेंक्विल का हुआ उद्घाटन – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 07 Jan 2020 08:38:54 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नए क्लब ट्रेंक्विल का हुआ उद्घाटन, पार्टी मैं नजर आए विकास गुप्ता, लेखा प्रजापति, स्प्लिट्सविला फेम श्रुति http://www.shauryatimes.com/news/72946 Tue, 07 Jan 2020 08:38:54 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72946 उद्यमी रमाकांत यादव और प्रवीण मोरे ने उपनगर मुंबई के अंधेरी पश्चिम के पॉश इलाके में क्लब ट्रेंक्विल लॉन्च किया है। जो की पार्टी के लिए एक बेहतरीन जगह है ।

रविवार शाम एक भव्य मीडिया लॉन्च और रेड कार्पेट के बीच क्लब को लॉन्च किया गया, जहां टीवी और बॉलीवुड में से नामचीन लोग देखे गए। रात ग्लिट्ज़, ग्लैमर और ग्लिटर से भरी हुई थी।

बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी और लोकप्रिय निर्माता विकास गुप्ता ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। बशीर बॉब ने स्प्लिट्सविला फेम श्रुति के साथ अपनी एंट्री की। अभिनेत्री-मॉडल लेखा प्रजापति, जो की द बिग बुल के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं, वह भी लॉन्च पार्टी में देखी गई । गायक स्टेबिन बेन भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

सांड की आँख अभिनेता रौनक भिंढेर के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम रोमित शर्मा भी सितारों से भरी इस रात मैं उपस्थित रहे

]]>