नाइजीरिया के कदुना में पुलिस को मिले 66 शव: राज्य गवर्नर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 16 Feb 2019 06:37:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नाइजीरिया के कदुना में पुलिस को मिले 66 शव: राज्य गवर्नर http://www.shauryatimes.com/news/32409 Sat, 16 Feb 2019 06:37:55 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32409 उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया के कदुना राज्य में पुलिस ने 66 शव बरामद किए हैं. गवर्नर ने शुक्रवार को चुनाव की पूर्व संध्या पर यह जानकारी देते हुए बताया कि नाइजीरिया के कटुना में पुलिस को 66 शव मिले. उन्होंने आपराधिक तत्वों के हमलों में इन लोगों की मौत होने का आरोप लगाया है. नसीर इल-रूफई ने बरामद शवों के बारे में जारी एक बयान में कहा कि मृतकों में 22 बच्चें और 12 महिलाएं हैं. 

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. गवर्नर ने कहा कि इस तरह का घिनौना कार्य करने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस ने बताया कि सभी शवों कि पहचान की जा रही है ताकि सभी को उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके.

]]>