नाना सलीम खान की पीठ पर बैठकर सलमान के भांजे ने की सवारी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 22 Jan 2019 11:09:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नाना सलीम खान की पीठ पर बैठकर सलमान के भांजे ने की सवारी http://www.shauryatimes.com/news/28901 Tue, 22 Jan 2019 11:09:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=28901 बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा भले ही बॉलीवुड में ना आई हो लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले में वो किसी से कम नहीं है. अर्पिता हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई ना कोई फोटो और वीडियो शेयर करती ही रहती हैं. हाल ही में अर्पिता ने अपने बेटे आहिल का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में आहिल अपने नाना सलीम खान की पीठ पर बैठकर सवारी कर रहे हैं. आहिल बड़े ही खुश नजर आ रहे हैं और ना भी अपने नाती के साथ खूब एन्जॉय कर रहे हैं. इस वीडियो में सलीम खान ये कह रहे हैं- ”तुझे शर्म नहीं आती, नाना की पीठ में बैठकर किधर जाने क्या है?” और नाना की बात सुनकर आहिल मजे में आ जाते हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में अर्पिता खान ने लिखा कि, ”ये देखना बहुत शानदार है कि मेरे पिता 83 की उम्र में आहिल के साथे ऐसी चीजें कर रहे हैं, जो उन्होंने मेरे साथ की होंगी. और वो मुझे याद नहीं हैं. जिंदगी भर की यादें. लव यू डैड/नाना.” अब उनका ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और सभी इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. आप भी देखिए आहिल और सलीम खान का ये क्यूट वीडियो.

]]>