निफ्टी 12225 के नीचे – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 31 Dec 2019 09:09:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 साल के अंतिम दिन गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 103 अंक लुढ़का, निफ्टी 12225 के नीचे http://www.shauryatimes.com/news/71923 Tue, 31 Dec 2019 09:09:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71923 2019 के आखिरी कारोबारी सत्र की शुरुआत में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्‍स और निफ्टी मंगलवार को गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्‍स 103.08 अंकों की गिरावट के साथ 41,454.92 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 31 अंक लुढ़क कर 12,224.85 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी50 में शामिल कंपनियों में सबसे अधिक गिरावट टेक महिंद्रा में (1.55 फीसद) दर्ज की गई।

सेंसेक्‍स में शामिल 30 कंपनियों में से सिर्फ 5 हरे निशान में कारोबार करते नजर आए। 25 कंपनियां गिरावट के साथ कारोबार कर रही थीं। सेंसेक्‍स में शामिल जिन कंपनियों में सबसे अधिक तेजी देखी गई उनमें एल एंड टी, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और पावरग्रिड शामिल हैं।

निफ्टी50 में शामिल इन्‍फ्राटेल, सिप्‍ला, यस बैंक, GAIL और डॉ. रेड्डीज के शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स और विप्रो के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेक्‍टोरल सूचकांकों की बात करें तो सिर्फ निफ्टी रियल्‍टी, निफ्टी फार्मा, निफ्टी मेटल, निफ्टी मीडिया और निफ्टी एफएमसीजी ही हरे निशान में कारोबार करते नजर आए।

रुपये की शुरुआत मंगलवार को मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे की बढ़त के साथ 71.26 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.31 के स्तर पर बंद हुआ था।

]]>