नीरा टंडन को मिल सकती है बाइडन की टीम में अहम जगह – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 02 Dec 2020 08:11:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नीरा टंडन को मिल सकती है बाइडन की टीम में अहम जगह, जानिए- अब तक का सफर http://www.shauryatimes.com/news/92536 Wed, 02 Dec 2020 08:11:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=92536 भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन इन दिनों चर्चा में हैं, उन्‍हें जो बाइडन की टीम में महत्‍वपूर्ण जगह मिल सकती है। बाइडन ने कहा कि नीरा टंडन बेहतरीन नीति बनाने में सक्षम हैं और उन्हें विभिन्न सरकारों के साथ काम करने का महत्वपूर्ण अनुभव भी हासिल है। बाइडन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस के शीर्ष पद प्रबंधन एवं बजट कार्यालय निदेशक के लिए नीरा टंडन को नामित करने की आधिकारिक घोषणा करने के बाद यह बात कही है। अगर अमेरिकी सीनेट से भी इस पद के लिए टंडन के नाम को मंजूरी मिल जाती है, तो वह व्हाइट हाउस में प्रभावशाली ‘प्रबंधन और बजट कार्यालय’ की प्रमुख बनने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी।

बाइडन ने बांधें तारीफों के पुल

बता दें कि टंडन वर्तमान में वामपंथी झुकाव वाले सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। बाइडन ने कहा, ‘प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के निदेशक के पद के लिए, मैं नीरा टंडन को नामित करता हूं। मैं नीरा को काफी लंबे समय से जनता हूं। वह बेहतरीन नीति बनाने में सक्षम हैं और उन्हें विभिन्न सरकारों के साथ काम करने का महत्वपूर्ण अनुभव भी हासिल है।’ उन्हें उनकी मां ने अकेले पाला-पोसा। वे फूड स्टैम्प (संघीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम) पर निर्भर थे। उनकी मां भारत से आईं प्रवासी हैं, जिन्होंने कई कठिनाइयों का सामना किया, कड़ी मेहनत की और अमेरिका को लेकर अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए हर वह काम किया, जो वह कर सकती थीं। नीरा ने भी बिल्कुल वही किया। वह लाखों अमेरिकियों के समक्ष मौजूद परेशानियों को समझती हैं।’

]]>