नैनीताल से लगे हल्द्वानी और भवाली मार्ग को करोड़ों रुपये से संवारा जाएगा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 27 Nov 2019 08:06:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नैनीताल से लगे हल्द्वानी और भवाली मार्ग को करोड़ों रुपये से संवारा जाएगा http://www.shauryatimes.com/news/66881 Wed, 27 Nov 2019 08:06:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=66881 सरोवर नगरी और इसे जोड़ने वाली सड़कें अब नए रूप में नजर आएंगी। भीमताल मंदिर से लगे मार्ग का जीर्णोद्धार, हल्द्वानी में पार्किग और नालियों के निर्माण के साथ ही सरोवर नगरी से लगे हल्द्वानी और भवाली मार्ग को करोड़ों रुपये खर्चकर संवारा जाएगा। पुलिस चेक पोस्टों की भी स्थापना की जाएगी। ये सारे काम अवस्थापना निधि के जरिए किए जाएंगे।

मंगलवार को इसके लिए 4.58 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। जिला विकास प्राधिकरण अध्यक्ष व आयुक्त राजीव रौतेला की अध्यक्षता में हुई बैठक में अवस्थापना के 16 कार्यों को स्वीकृति दी गई है। कमिश्नर ने कहा कि प्राधिकरण जनहित के कई कार्य कर रहा है। उन्होंने मंजूर कार्यों को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम सविन बंसल, अपर आयुक्त संजय खेतवाल, प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, अधिशासी अभियंता तरूण बंसल, अरविंद कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

इन विकास कार्यो पर खर्च होंगे इतने रुपये

विकासकार्य – धनराशि तल्लीताल डाठ से हनुमानगढ़ी तक स्ट्रीट लाइट – 122.16 लाख

हनुमानगढ़ी से तल्लीताल तक सुंदरीकरण – 44.58 लाख

भीमताल झील के समीप मंदिर मार्ग का जीर्णोद्धार – 8.02 लाख

ऊंचापुल चौराहे पर नाली निर्माण और गूल की मरम्मत – 20.43 लाख

एलडीए क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में पार्किंग निर्माण व कक्ष निर्माण – 10.22 व 35.02 लाख

क्रमश: भवाली-नैनीताल मार्ग में सुंदरीकरण कार्य – 35.23 लाख नैनीताल के आंतरिक मार्गो में रंगाई-पुताई व मरम्मत – 20.12 लाख

भवाली-नैनीताल मार्ग में तल्लीताल से कैलाखांन तक स्ट्रीट लाइट- 28.12 लाख

रूसी बैंड से हनुमानगढ़ी तक सुंदरीकरण – 17.16 लाख

तल्लीताल डांठ से अल्का होटल मॉल रोड तक सुंदरीकरण- 35.76 लाख

मल्लीताल ऑल्पस होटल के समीप सुंदरीकरण- 22.77 लाख

मल्लीताल कैपिटल सिनेमाहॉल के समीप कार्य- 9.14 लाख

जिले के विभिन्न स्थलों के लिए गमला क्रय- 10 लाख

विभिन्न स्थलों पर चेक पोस्ट स्थापना- 20 लाख

नैनीताल, भीमताल, सातताल और नौकुचियाताल के सुंदरीकरण कार्यो की डीपीआर के लिए सलाहकार नियुक्ति व परियोजना का निर्माण – 20 लाख

]]>