न हो पायेगा आपसे – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 28 Apr 2021 09:35:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 कोरोना संकट से दौरान कंगना ने PM मोदी की तारीफ, ट्रोलर्स बोले- ‘बस करो दीदी, न हो पायेगा आपसे http://www.shauryatimes.com/news/110026 Wed, 28 Apr 2021 09:35:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=110026 कोरोना वायरस की महामारी ने देश की हालत और बदतर कर दी है। रोजाना हजारों लोगों की मौत और लाखों लोगों के संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। स्थिति यह हो गई है अस्पतालों में मरीजों को न तो बेड मिल रहे हैं, न ही दवाइयां। इतना ही नहीं मरीज ऑक्सीजन के बिना मर रहे हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था की इस खराब स्थिति की वजह से केंद्र और राज्य सरकारें लोगों के निशाने पर आ गई हैं।

लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी बहुत से लोग आलोचना कर रहे हैं। वहीं इन सबके बीच पीएम मोदी को सपोर्ट करने पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट ट्रोल हो गई हैं। कंगना रनोट सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। वह कई मुद्दों पर अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपोर्ट और तारीफ करती रहती हैं। लेकिन इस बार उन्हें ऐसा करना भारी पड़ गया है।

कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘अगर आपको कुछ समझ में आता है तो तथ्यों को जानें, भारी जनसंख्या, अश‍िक्ष‍ित, गरीब और बेहद कॉम्प्लेक्स देश को संभालना आसान नहीं है, हर कोई अपनी ओर से अच्छा करने की कोश‍िश कर रहा है। नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती लेक‍िन हमें आभारी रहना चाह‍िए, वह जो हमेशा आपके लिए मौजूद रहता है, उसे अपना पंच‍िंग बैग न बनाएं’।

कंगना रनोट को यह ट्वीट करना भारी पड़ गया है। chhninder buttar नाम के यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मोदी जी की सबसे बड़ी चमची।’ जाट देवता ने अपने कमेंट में लिखा, ‘इन्हीं ज्यादा जनसंख्या वालों ने वोट दिया था बहन। तब किसी ने नहीं बोला जनसंख्या ज्यादा है सभी को ज्यादा से ज्यादा वोट चाहिये थे।’ ट्विटरजीवी नाम के हैंडल ने लिखा, ‘बस करो दीदी। न हो पायेगा आपसे।’ इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना रनोट को मोदी सरकार की तारीफ करने पर ट्रोल किया है।

 

 

]]>