पंजाब की कांग्रेस सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य में फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर पर बैन नहीं लगाया जाएगा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 28 Dec 2018 10:42:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पंजाब की कांग्रेस सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य में फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर पर बैन नहीं लगाया जाएगा http://www.shauryatimes.com/news/24796 Fri, 28 Dec 2018 10:42:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24796  मध्य प्रदेश में ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ पर बैन की खबरों के बीच पंजाब की कांग्रेस सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य में फिल्म पर बैन नहीं लगाया जाएगा। पंजाब में कांग्रेस इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी पर फिल्म बनाएगी। अमृतसर पश्चिम से कांग्रेस विधायक राजकुमार वेरका ने इस फिल्म के विरोध में  प्रधानमंत्री मोदी पर फिल्म बनाने की घोषणा की।

वेरका ने दावा किया कि वह बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों को साथ लेकर अगले साल की शुरुआत में इस फिल्म का निर्माण शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। रूपये चाहे जितने करोड़ लग जाएं पर फिल्म को जरूर रिलीज किया जाएगा।

इधर, मध्य प्रदेश में ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ पर बैन की खबरों के बीच पंजाब की कांग्रेस सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य में फिल्म पर बैन नहीं लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि ऐसा कोई कदम अभी तक नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे भी यह जानकारी मीडिया के जरिए ही मिली है लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि पंजाब में फिल्म पर कोई पाबंदी नहीं है।

बता दें कि गत दिवस इस फिल्म का ट्रेलर लांच होने के बाद से जहां भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है वहीं, कांग्रेस ने चुप्पी साध ली थी। अब वेरका के दावे के बाद इस राजनीति एक बार फिर सरगर्म हो गई है।

]]>