पंजाब में कोरोना टीकाकरण के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टीकाकरण का शुभारंभ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 17 Jan 2021 11:32:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पंजाब में कोरोना टीकाकरण सफल शुरुआत हुआ, लेकिन पहले दिन लक्ष्य से पिछड़े, आज होगा रिव्‍यू http://www.shauryatimes.com/news/98931 Sun, 17 Jan 2021 11:32:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=98931 देश भर में शुरू हुई कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का पंजाब में भी शनिवार को आगाज हुआ। पंजाब में इसकी श‍ुरूआत सफल रही, लेकिन सेहत विभाग पहले ही दिन तय लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया। प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार को कुल 5853 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 1329 वर्करों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी। इस स्थिति को देखते हुए सेहत विभाग ने आज वैक्सीन न लगाए जाने का फैसला किया ह‍ै। आज पूरी स्थिति का रिव्यू किया जाएगा।

पहले दिन 22.70 फीसद हेल्थ वर्करों को ही दी जा सकी वैक्सीन

वैक्सीनेशन मुहिम की शुरुआत करने मोहाली पहुंचे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों को अफवाहों से बचने की अपील की, इसके बावजूद पहले दिन टीकाकरण के लक्ष्‍य से राज्‍य पीछे रह गया। पंजाब में रविवार को वैक्सीनेशन रोकने की पुष्टि सेहत विभाग के प्रमुख सचिव हुसन लाल ने की है। उन्‍होंने कहा कि पहले दिन आई दिक्कतों का रिव्यू किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार के साथ भी बातचीत कर तय किया जाएगा कि टीकाकरण के लिए कितनी और साइट्स बढ़ाने की जरूरत है।

5853 में से केवल 1329 हेल्थ वर्करों का हुआ टीकाकरण

यह तथ्य हैरान करने वाले हैं कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मोहाली जिले से वैक्सीनेशन की शुरुआत की और यहां केवल 30 हेल्थ वर्करों को ही टीका लगाया गया, जबकि लक्ष्य 300 का था। इसी तरह अमृतसर में सिर्फ 78 हेल्थ वर्करों ने ही टीका लगवाया। यहां हेल्थ वर्करों ने वैक्सीनेशन से इन्कार कर दिया। उनका कहना था कि पहले सीनियर डाक्टरों को वैक्सीन लगाई जाए और उसके बाद वह वैक्सीन लगवाएंगे। इसके बाद डॉक्टर आगे आए।

अमृतसर हेल्थ वर्करों ने किया वैक्सीनेशन से इन्कार, कहा; पहले सीनियर डाक्टर लगवाएं टीका

इसी तरह की समस्या लुधियाना में भी सामने आई थी लेकिन जिला सेहत विभाग ने टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर डाक्टरों को आगे कर दिया। परंतु यहां भी 500 के लक्ष्य के मुकाबले केवल 164 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जा सकी। फरीदकोट में 58 फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगी, यहां 100 हेल्थ वर्करों की वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था।

शनिवार को लक्ष्य हासिल न कर पाने के संबंध में सेहत विभाग के प्रमुख सचिव हुसन लाल ने कहा कि लांचिंग से ही कार्यक्रम लेट हो गया था। पहले हेल्थ वर्करों को टीका लगाने ककै कार्यक्रम था क्योंकि मरीज के सबसे ज्यादा पास वही रहते हैं। परंतु कई जगहों पर हेल्थ वर्करों ने कुछ आशंकाएं जता दीं जिसके बाद डाक्टरों को आगे कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सोमवार से यह संख्या बढ़ जाएगी। शनिवार को जितने भी हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी गई है उनमें से किसी को भी कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया।

सेहत विभाग के नोडल अधिकारी डा. राजेश भास्कर ने कहा कि पोर्टल दोपहर बाद साढ़े तीन बजे शुरू हुआ और हमने किसी पर वैक्सीन लगवाने का दबाव नहीं डाला। जबकि सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि डर की कोई बात नहीं है। हमारे ज्यादातर डाक्टरों ने आगे आकर वैक्सीन लगवाई है।

 

]]>
पंजाब में कोरोना टीकाकरण के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टीकाकरण का शुभारंभ http://www.shauryatimes.com/news/98849 Sat, 16 Jan 2021 12:26:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=98849 पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मोहाली से राज्य में कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री से मांग की कि गरीबों को वैक्सीन मुफ्त लगाई जाए। कैप्टन ने लोगों से कहा कि वह वैक्सीनेशन से डरें नहीं, क्योंकि डॉक्टर कभी भी गलत टीका नहीं लगाते। सीएम ने कहा कि वह तो खुद भी टीका लगवाना चाहते थे, लेकिन केंद्र सरकार के निर्देशों के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे। राज्य में पहले दिन 59 स्थानों पर टीकाकरण हो रहा है। यहांं 5,900 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे।

वैक्सीन की पहली खेप सभी जिलों के कोल्ड चेन स्टोरों में पहुंच चुकी है। टीकाकरण के लिए 59 स्थानों को चिन्हित किया गया है। एक सेंटर पर 100 टीके ही लगाए जाएंगे। सिर्फ रजिस्टर्ड लाभार्थियों (हेल्थ केयर वर्करों), जिनके विवरण कोविड पोर्टल पर दर्ज हैं। उनका ही टीकाकरण किया जा रहा है।

अमृतसर में वैक्सीनेशन से पहले विवाद

अमृतसर के सिविल अस्पताल में कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाने से इन्कार कर दिया। कर्मचारी नेता राकेश शर्मा ने कहा कि बड़े-बड़े अवार्ड लेने वाले अधिकारी कहां हैं। सबसे पहले यह अधिकारी वैक्सीन लगवाएं, ताकि कर्मचारियों का मनोबल बढ़ सके। जब तक कि सिविल सर्जन व आला अधिकारी वैक्सीन नहीं लगवाएंगे हेल्थ वर्कर भी आगे नहीं आएंगे। सिविल अस्पताल पहुंचे सहायक सिविल सर्जन अमरजीत सिंह व राकेश शर्मा के बीच इस बात को लेकर काफी देर तक बहस चलती रही। इसके बाद सिविल अस्पताल में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए डॉ. दिग्विजय सिंह आए। वह यहां मेडिकल अफसर हैं।

जिलों में भी टीकाकरण शुरू

फतेहगढ़ साहिब में पहला टीका एसएमओ डा. कुलदीप सिंह ने लगवाया, जबकि अभियान का शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर अमृत कौर गिल ने किया। जिला अस्पताल में पहला टीका लगाया गया और इसके साथ ही पहले दिन तीन जगहों जिला अस्पताल फतेहगढ़ साहिब, सब डिवीजन मंडी गोबिंदगढ़ के सिविल अस्पताल व खमाणों के कम्युनिटी स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण शुरू किया गया।

सिविल सर्जन डा. बलजीत कौर ने कहा कि भारत को कोरोना मुक्त करने के लिए सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। इसमें किसी प्रकार का खतरा नहीं है। हमें समाज में फैली अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। फिलहाल फ्रंट लाइऩ पर काम करने वालों को वैक्सीन लगेगी। इसके उपरांत यह वैक्सीन प्रत्येक नागरिक के लिए उपलब्ध होगी।

पटियाला जिले में माता कौशल्या अस्पताल में सांसद परनीत कौर ने टीकाकरण की शुरुआत की। पहला टीका सिविल सर्जन डॉक्टर सतिंदर सिंह को लगाया गया है। फरीदकोट मेंं विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लो की मौजूदगी में टीकाकरण के काम का शुभारंभ हुआ।

किस जिले में कितनी डोज पहुंची

  • अमृतसर 20,880
  • बरनाला 41,60
  • बठिंडा 12,430
  • फरीदकोट 5,030
  • फतेहगढ़ साहिब 4,400
  • फाजिल्का को 4,670
  • फिरोजपुर 6,200
  • गुरदासपुर 9,790
  • होशियारपुर को 9,570
  • जालंधर 16,490
  • कपूरथला 4,600
  • लुधियाना 36,510
  • मानसा 3,160
  • मोगा 2,600
  • पठानकोट 5,860
  • पटियाला 11,080
  • रूपनगर 6,360
  • संगरूर 7,660
  • एसएएस नगर 13,640
  • एसबीएस नगर 5,300
  • श्री मुक्तसर साहिब 5,420
  • तरनतारन 8,210

 

]]>