पंजाब में खत्म हो सकता है वीकेंड लाॅकडाउन – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 31 Aug 2020 09:29:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पंजाब में खत्म हो सकता है वीकेंड लाॅकडाउन, कैप्‍टन सरकार आज कर सकती है घोषणा http://www.shauryatimes.com/news/82527 Mon, 31 Aug 2020 09:29:42 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=82527 पंजाब में 1 सितंबर से शुरू हो रहे अनलॉक 4.0 (Unlock 4.0) में बड़ी राहत मिलने के आसार हैं और राज्‍य सरकार वीकेंड लाॅकडाउन (Weekend lockdown) को समाप्‍त कर सकती है। इस संबंध में पंजाब सरकार देर शाम तक घोषणा कर सकती है। पंजाब में अभी शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से लाॅकडाउन लागू हो रहा है। वैसे शाम को सात बजे के बाद कर्फ्यू लगाया जा सकता है।

लाॅकडाउन को खत्म करने को लेकर व्यापारी वर्ग का खासा दबाव भी राज्य सरकार पर है। कोरोना वायरस के कारण पहले ही काम-धंधे बुरी तरह से प्रभावित हैं। ऐसे में वीकेंड लाॅकडाउन और मुश्किल खड़ी कर रहा है। वहीं, 14 अगस्त को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह अपने फैसले का रिव्यू 31 अगस्त तक करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि अगर राज्य में कोरोना वायरस को लेकर हालात में सुधार नहीं होता है तो वह कुछ और भी सख्ती करेंगे।

पंजाब में 15 दिन के बाद कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति में कोई बड़ा सकारात्मक सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। राज्य में औसतन 1500 मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं। लेकिन, अहम बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। नए मरीज आने से राज्य सरकार के माथे पर चिंता की लकीर जरूर गहरी हो रही है लेकिन सरकार पर लाॅकडाउन को खत्म करने को लेकर दबाव भी बढ़ रहा है।

इसका प्रमुख कारण यह भी है कि चंडीगढ़ व हरियाणा ने लाक डाउन को खत्म कर दिया है। इसकी वजह से चंडीगढ़ से लगते मोहाली, जीरकपुर, खरड़ आदि के व्यापारी खास तौर पर लाक डाउन का विरोध कर रहे है। हालांकि लाक डाउन का विरोध पूरे राज्य में ही हो रहा है। वहीं, केंद्र सरकार ने भी लाक डाउन-4 के तहत राज्यों को यह आदेश दिए है कि वह अपनी मर्जी से लोगों पर लाॅकडाउन नहीं थोप सकते है। इसे देखते हुए गृह विभाग देर शाम तक लाक डाउन को खत्म करने की घोषणा कर सकते है।

]]>