पंजीकरण कराने के बाद भी 3368 उपभोक्ताओं ने बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 03 May 2019 12:27:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पंजीकरण कराने के बाद भी 3368 उपभोक्ताओं ने बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया http://www.shauryatimes.com/news/41642 Fri, 03 May 2019 12:27:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=41642 अब इसे पॉवर कारपोरेशन के अभियंताओं की शिथिलता कहे या फिर उपभोक्ताओं की उदासीनता। कारपोरेशन के सरचार्ज समाधान योजना में पंजीकरण कराने के बाद भी 3368 उपभोक्ताओं ने बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। इन पर विभाग का 3.70 करोड़ रुपये बकाया है। योजना में रजिस्ट्रेशन करा लेने के बाद विभागीय अफसर मान रहे थे कि रुपये मिल जाएंगे लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। रजिस्ट्रेशन कराते समय जमा किए गए रुपये में कटौती की जा रही है। साथ ही संबंधित पर कार्रवाई को लेकर भी कवायद शुरू कर दी गई है।

चार विद्युत वितरण खंडों के अधिशासी अभियंताओं को 55 हजार 838 उपभोक्ताओं को समाधान योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया था। एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराए लेकिन, विद्युत वितरण खंड एक में 298, दो में 1273, कर्नलगंज में 953 व मनकापुर में 844 उपभोक्ताओं ने बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। जबकि पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को भुगतान करने के लिए 30 अप्रैल तक समय दिया गया था। बावजूद इसके इन्होंने भुगतान करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं, अभियंताओं ने पंजीकरण करा लिया लेकिन, बकाया वसूली को लेकर उदासीन रहे। इसके चलते पॉवर कारपोरेशन के तीन करोड़ रुपये फंस गए हैं। अब कनेक्शन उतारकर रुपये वसूलने की चेतावनी दी रही है लेकिन, ये रुपये क्यों नहीं जमा हुए इसकी समीक्षा करने को लेकर अफसर गंभीर नहीं हैं। अधीक्षण अभियंता राम स्वरूप का कहना है कि उपभोक्ताओं को तीन महीने का समय दिया गया था। इसमें बकाया भुगतान न करने वालों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसको लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं।

]]>