पटियाला का शातिर चोर चंडीगढ़ में गिरफ्तार – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 22 Nov 2020 11:59:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 छह करोड़ रुपये की कारें चुराकर कबाड़ में बेच दी, पटियाला का शातिर चोर चंडीगढ़ में गिरफ्तार http://www.shauryatimes.com/news/91113 Sun, 22 Nov 2020 11:59:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=91113 पंजाब में सवा छह करोड़ रुपये की लग्जरी गाडियां चोरी करके उनकी खरीद-फरोख्त करने व कबाड़ में बदल कर बेचने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मामले में फरार चल रहे आरोपित हरप्रीत सिंह स्माटी को चंडीगढ़ पुलिस ने करीब पांच साल के बाद गिरफ्तार कर लिया है। हरप्रीत स्माटी का नाम उन 15 लोगों में शामिल था, जो केस में फरार चल रहे हैं।

इस मामले में वर्ष 2015 में थाना अर्बन एस्टेट में केस दर्ज करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। फरार आरोपितों में हाजीगुला, रामपाल, राणा, आसिफ, सुहेल निवासी मेरठ, यूपी, राजू निवासी दिल्ली, जमी निवासी बेंगलुरू (कर्नाटक), वसीस निवासी झारखंड, हनीश ठाकुर निवासी डेराबस्सी व हरप्रीत सिंह स्माटी निवासी पटियाला शामिल थे।

पुलिस द्वारा जब इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया था, उस समय हरप्रीत सिंह स्माटी की नई-नई शादी हुई थी। शादी के प्रोग्राम के दौरान उसके दोस्तों ने पांच-पांच सौ के नोट नाचते समय लुटा दिए थे। इसकी वीडियो फुटेज पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद इन लोगों पर भी कार्यवाही शुरू कर नामजद किया था। इस गैंग से दस फार्च्यूनर, पांच इनोवा, 9 वरना कार, 1 एनडेवर, 1 एर्टिगा, 6 स्विफट डिजायर, 5 स्विफट, 6 आई टवेंटी, 1 इटीयोस सहति करीब 53 गाड़ियां रिकवर कर 9 लोग गिरफ्तार किए थे।

]]>