पढ़ें पूरी खबर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 03 Mar 2021 12:43:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूरो क्षेत्र की मुद्रास्फीति में हुई 0.9 प्रतिशत की वृद्धि, पढ़े पूरी खबर http://www.shauryatimes.com/news/104168 Wed, 03 Mar 2021 12:43:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=104168 ब्रूसेल्स: यूरो क्षेत्र की मुद्रास्फीति की दर फरवरी में स्थिर और सकारात्मक बनी हुई है, उपभोक्ता मूल्य (HICP) के सामंजस्य वाले सूचकांक में 0.9 प्रतिशत की दर से, यूरोपीय संघ (यूरोस्टेट) के सांख्यिकीय कार्यालय ने कहा- समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को कहा कि यह दूसरा सीधा महीना था, जिसने उपभोक्ता मूल्य के सकारात्मक सामंजस्य वाले सूचकांक को देखा था।

एचआईसीपी का ऊर्जा घटक शून्य से 1.7 प्रतिशत पर नकारात्मक है, लेकिन जनवरी में शून्य से 4.2 प्रतिशत कम है। विश्लेषकों ने कहा कि कोविद -19 से संबंधित नकारात्मक मुद्रास्फीति के महीनों के बाद सकारात्मक रीडिंग की वापसी की संभावना है जब 2021 की दूसरी छमाही में प्रतिबंधात्मक उपायों को और आसान किया जाएगा। ING के वरिष्ठ अर्थशास्त्री बर्ट कोलीजन और मैक्रो कार्स्टन ब्रूस्की के ग्लोबल हेड ने लिखा है, “प्री-कोरोना वायरस लेवल में साधारण वापसी साल के दूसरे हिस्से में 2 प्रतिशत से ऊपर की मुद्रास्फीति होगी।”

“जब तक बनाने में मजदूरी पर कोई दूसरा-गोल प्रभाव नहीं होता है, यूरोपीय सेंट्रल बैंक इन घटनाओं पर नजर रखेगा।” यह एक आसान काम नहीं है, लेकिन मौद्रिक नीति के किसी भी समय से पहले सामान्यीकरण अभी भी कमजोर होने का खतरा होगा।

]]>
पोको एम 2 और पोको सी 3 पर कीमतों में हुई कटौती, पढ़े पूरी खबर http://www.shauryatimes.com/news/97769 Thu, 07 Jan 2021 12:51:47 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=97769 प्रसिद्ध चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi का उप-ब्रांड पोको अब इस वर्ष एक स्वतंत्र ब्रांड बन गया है। कंपनी ने बुधवार को अपने स्मार्टफोन जैसे पोको एम 2 और पोको सी 3 पर कीमतों में कटौती की घोषणा की। पोको एम 2 को भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले 6 जीबी रैम स्मार्टफोन में गिना जाता है। पहले इस स्मार्टफोन की सेलिंग कीमत 10,999 रुपये थी, लेकिन अब प्राइस कट के बाद यह फोन 9,999 रुपये की दर से उपलब्ध है।

पोको एम 2 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,500 रुपये कम हो गई है। अब इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है। एक अन्य स्मार्टफोन, पोको सी 3 को भी कीमत में कटौती का सामना करना पड़ा। अब, इसके 3 + 32GB वैरिएंट की कीमत 7,499 रुपए से शुरू होती है और 4 + 64GB वैरिएंट की कीमत 8,499 रुपए है। फीचर्स के बारे में बात करते हुए, पोको एम 2 एंड्रॉइड 10 पर आधारित कस्टम एमआईयूआई 12 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले भी है, और मीडियाटेक हेलियो जी 80 चिपसेट 6 जीबी रैम द्वारा संचालित है।

कैमरे के बारे में बात करते हुए, पोको एम 2 में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13-एमपी प्राथमिक शूटर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-एमपी सेंसर, मैक्रो लेंस के साथ 5-एमपी सेंसर, और 2 शामिल हैं। -एमपी डेप्थ सेंसर। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-एमपी का स्नैपर भी उपलब्ध है।

]]>
‘कसौटी जिंदगी की’ के एक्टर सिजेन ख़ान पर अमेरिकी महिला ने लगाया धोखे से शादी करने का आरोप, पढ़े पूरी खबर http://www.shauryatimes.com/news/97684 Thu, 07 Jan 2021 06:40:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=97684 टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग बासु का किरदार निभाने वाले एक्टर सिजेन ख़ान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शो में उन्होंने प्रेरणा का किरदार निभा रहीं श्वेता तिवारी के पति का किरदार निभाया था और शो में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। सिजेन खान अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ख़बरों में हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार एक पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी महिला आइशा पिरानी ने अभिनेता सिजेन ख़ान को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आइशा पिरानी के अनुसार सिजेन खान ने साल 2015 से 2017 के बीच अमेरिका में उनसे शादी की थी। पोर्टल से बातचीत करते हुए महिला ने दावा किया कि एक्टर सिजेन खान ने उनसे शादी ग्रीन कार्ड यानी अमेरिका की नागरिकता लेने के लिए की थी।

महिला ने आगे कहा कि मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि अब तक उसने 50 शादियां कर ली हों, लेकिन उसने मुझसे ये बात क्यों छिपाई कि वह पहले से शादीशुदा था। उसने मुझे धोखा दिया और ग्रीन कार्ड लेने के लिए मेरा इस्तेमाल किया’। आइशा ने अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारी और मुंबई पुलिस को लिखे शिकायती पत्र में दावा किया है कि सिजेन के पास दो पासपोर्ट हैं, जिनमें दो अलग-अलग डेट ऑफ बर्थ हैं। आइशा ने शिकायती पत्र के साथ अपनी शादी के सार्टिफिकेंट भी शेयर किए हैं।

हालांकि महिला के दावों को एक्टर ने सिरे से ख़ारिज कर दिया है। एक्टर ने महिला पर पलटवार करते हुए कहा है कि वो महिला मेरी बहुत बड़ी फैन है और ये सब वो पब्लिसिटी के लिए कर रही है। मैंने उससे कभी शादी नहीं की और ऐसे लोगों के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है। वो धोखेबाज है, और उसके सभी सार्टिफिकेट फर्जी हैं’। सिजेन ने कहा कि अगर उन्हें वाकई समस्या है तो अदालत जाएं।

]]>
बिहार चुनाव 2020: दूसरे चरण में इन दिग्‍गजों की किस्‍मत दांव पर, पढ़ें पूरी खबर http://www.shauryatimes.com/news/89119 Mon, 02 Nov 2020 06:44:24 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=89119 ब‍िहार चुनाव 2020, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में मंगलवार, 3 नवंबर को 94 सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में कुल 1463 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा सकेगा। 8 सीटों पर वोटिंग शाम चार बजे ही समाप्‍त हो जाएगी। इस चरण से भाजपा को खासी उम्‍मीदें हैं। 94 में से 46 सीटों पर बीजेपी ने उम्‍मीदवार उतारे हैं। इसके लिए पार्टी ने धुआंधार प्रचार किया।

भाजपा को मोदी मैजिक का भरोसा

बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पर एक ताबड़तोड़ 4 चुनावी रैलियां कीं। जबकि इस राउंड में कुल 45 सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनसभा और रोड शो किया। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्‍वी यादव के अलावा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के 4 मंत्रियों समेत कई दिग्‍गजों की किस्‍मत दांव पर लगी है।

]]>
MP : शिवराज के कैबिनेट से मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दिया त्यागपत्र, पढ़ें पूरी खबर http://www.shauryatimes.com/news/87720 Wed, 21 Oct 2020 09:04:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=87720 मध्यप्रदेश के जल संसाधन और मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है। सिलावट ने 20 अक्टूबर की तिथि में लिखा अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेज दिया है। त्यागपत्र में श्री सिलावट ने ‘स्वेच्छा’ से मंत्री पद छोड़ने की बात का जिक्र किया है। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि त्यागपत्र 20 अक्टूबर की अपरान्ह से स्वीकार किया जाए। त्यागपत्र बुधवार को मीडिया के समक्ष आया।

दरअसल सिलावट वर्तमान में विधायक नहीं हैं। संवैधानिक प्रावधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति विधायक बने बगैर अधिक छह माह के लिए मंत्री पद पर रह सकता है। वे छह माह पहले शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल हुए थे।

सिलावट वर्तमान में इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू से है। राज्य में सभी 28 सीटों के साथ सांवेर में भी मतदान तीन नवंबर को होगा और नतीजे 10 नवंबर को सामने आएंगे।

सिलावट वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में सांवेर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे। इसके बाद वे तत्कालीन कमलनाथ सरकार में मंत्री बने थे। राज्य में इस वर्ष के राजनैतिक घटनाक्रमों के चलते सिलावट ने मार्च माह में विधायक पद से त्यागपत्र देकर श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नक्शेकदम पर चलते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था।

मार्च माह में ही राज्य में सत्ता बदली और भाजपा सरकार के गठन के साथ ही शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने। इसके बाद अप्रैल माह में श्री चौहान ने सिलावट को मंत्री बनाया था।

]]>
एनसीबी की ड्रग्स जांच पर करण जौहर ने दी सफाई, पढ़ें पूरी खबर http://www.shauryatimes.com/news/85100 Sat, 26 Sep 2020 08:15:48 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=85100 नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो (NCB) की जारी ड्रग जांच के बीच करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे में एक बयान जारी करते हुए सफाई दी है। दरअसल, फिल्म निर्माता ने अपने बयान में 2019 के पार्टी वीडियो को लेकर सफाई दी है। इस वीडियो को लेकर शिरोमणि अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शिकायत दर्ज की है और जांच जारी है।

करण जौहर ने कहा कि मैंने 2019 के वीडियो को लेकर पहले ही साफ़ कर दिया था कि आरोप पूरी तरह से निराधार और झूठे हैं। पार्टी में किसी भी तरह के नशीले पदार्थों का सेवन नहीं किया गया। मैं एक बार फिर साफ़ करना चाहूंगा कि मैं नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करता और न ही मैं इसका प्रचार करता हूं और न ही इन्हे बढ़ावा देता हूं। इन सभी निंदनीय कथनों ने गैरजरुरी रूप से मुझे, मेरे परिवार और मेरे सहयोगियों और धर्मा प्रोडक्शंस को घृणा, अवमानना और उपहास के अधीन कर दिया है।

करण जौहर ने कहा कि मैं आगे बताना चाहूंगा कि क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा को मैं निजी तौर पर नहीं जानता और इन दोनों में से कोई भी शख्स या करीबी सहयोगी नहीं हैं। न तो मैं और न ही धर्मा प्रोडक्शन को इस बात के लिए जिम्मेदार बनाया जा सकता है कि लोग अपने व्यक्तिगत जीवन में क्या करते हैं। ये आरोप धर्मा प्रोडक्शंस से संबंधित नहीं हैं।

]]>
केंद्र सरकार जल्द ही बिजली उपभोक्ताओं के लिए ला रही है एक नया कानून, पढ़ें पूरी खबर http://www.shauryatimes.com/news/84625 Mon, 21 Sep 2020 09:03:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=84625

केंद्र सरकार बहुत जल्द ही बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक नया कानून लेकर आने वाली है. मोदी सरकार ने देश में पहली बार बिजली उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए नया मसौदा तैयार कर लिया है. इस नए मसौदे में अधिक बिजली बिल वसूलने वाले मकान मालिकों (Land lords) पर भी शिकंजा कसने की बात की गई है. केंद्र सरकार के इस नए मसौदे में ऐसे मकान मालिकों पर सख्त कार्रवाई करेगी, जो अपने किरायेदारों से अधिक बिजली बिल वसूलते हैं. नए मसौदे आने के बाद निर्धारित रेट से अधिक दर पर बिजली बिल वसूलना गैर कानूनी होगा.

ऊर्जा मंत्रालय ने तैयार किया मसौदा
यदि कोई मकान मालिक सब मीटर लगाकर किरायेदार को बिजली बेचता है तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विद्युत विनियामक आयोग को इस बारे में सख्त कदम उठाने को कहा है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने सख्त लहजे में कहा है कि बिजली बेचने का अधिकार किसी को नहीं है. ऐसे में मकान मालिक बिजली बिल के नाम पर किरायेदारों से मनमाफिक तरीके से मुनाफा नहीं कमा सकते हैं.

Electricity consumers, Rights of Consumers, modi government, pm modi, new Electricity Bill, power ministry, raj kumar singh, rk singh, two documents, electricity connection Electricity, Rights of Consumers Rules 2020, electricity, consumers, बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा नया अधिकार, बिजली कटौती से मिलेगी निजात, बिजली उपभोक्ताओं के लिए नया कानून, बिजली उपभोक्ताओं के लिए नए नियम, बिजली उपभोक्ताओं को राहत, बिजली कनेक्शन, बिजली टोल फ्री नंबर, पीएम मोदी, मोदी सरकार, राज कुमार सिंह, ऊर्जा मंत्री, आरके सिंहनया कनेक्शन लेने में अब उपभोक्ताओं को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

नया कनेक्शन लेने में अब उपभोक्ताओं को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

किरायेदारों से नहीं वसूले जाएंगे ज्यादा बिजली बिल

बता दें कि ऊर्जा मंत्रालय (Power Ministry) के एक आधिकारिक बयान में पिछले दिनों कहा गया था कि बिजली मंत्रालय ने पहली बार बिजली उपभोक्ताओं के अधिकारों के लिए नियमों का मसौदा तैयार किया है. मंत्रालय के बयान में कहा है, ‘केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय एक ऐतिहासिक प्रो-कंज्यूमर मूव ड्राफ्ट इलेक्ट्रिसिटी (कंज्यूमर्स राइट्स ऑफ कंज्यूमर) रूल्स, 2020 में सुझाव और टिप्पणी आमंत्रित करता है.’ इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करना है. केंद्र सरकार के नए मसौदे में अब किरायेदारों के लिए भी मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.

मेट्रो शहरों में ज्यादा बिजली बिल वसूलने पर लगेगा लगाम
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई शहरी क्षेत्रों में किरायेदारों की संख्या बहुत ज्यादा है. अक्सर यह सुनने को मिलता है कि मकान मालिक किरायेदारों से प्रति मीटर सरकार द्वारा तय रेट से 3 से 5 रुपये ज्यादा वसूलते हैं. मकान मालिक किरायेदारों के लिए सब मीटर लगा कर प्रति यूनिट 10 रुपये वसूलते हैं. इसी को ध्यान में रख कर नए मसौदे में विनियामक आयोग को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं.

Electricity

यूपी में बिजली की कीमतों में बढ़ोत्तरी की आहट से विपक्ष हमलावर हो गया है.

किरायेदार भी ले सकते हैं बिजली का कनेक्शन
नए मसौदे में किरायेदारों के लिए भी अलग से कनेक्शन लगाने की बात की गई है. किरायेदारों को रेंट एग्रीमेंट के आधार पर नए कनेक्शन मिलेंगे. अलग मीटर लगाने पर किराएदार निर्धारित दर पर बिल भुगतान कर सकेंगे और उन्हें भी राज्य सरकार या केंद्र सरकार के सब्सिडी का लाभ मिलेगा. इसके लिए किरायेदारों को भी मीटर रेंट देना अनिवार्य होगा. नए मसौदे को लेकर ऊर्जा मंत्रालय 30 सितंबर 2020 तक उपभोक्ताओं से सुझाव मांगे हैं. मंत्रालय ने कहा है कि उपभोक्ताओं से मिले सुझाव के बाद मसौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा.

]]>
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020: 9 करोड़ किसानों को मिले 6-6 हजार रुपये, पढ़ें पूरी खबर http://www.shauryatimes.com/news/82885 Fri, 04 Sep 2020 06:54:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=82885  पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत देश के 8 करोड़ 95 लाख से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में खेती के लिए 6000-6000 रुपये भेज दिए गए हैं. ये वे किसान हैं जिनका रिकॉर्ड दुरुस्त है और उन्हें योजना की तीन किश्त मिल चुकी है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक यह 3 सितंबर तक की रिपोर्ट है. यूपी के सबसे ज्यादा 2,05,35,813 किसानों को इस कैटेगरी में फायदा मिला है. अगर आपकी किश्त अब तक नहीं आई है तो pmkisan.gov.in पर अपना स्टेटस चेक करें.

मोदी सरकार ने यह योजना इसलिए चलाई है ताकि किसानों की आय बढ़ सके. उन पर दबाव कम हो. सरकार अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ देना चाहती है. इसलिए पीएम किसान स्कीम के तहत परिवार की परिभाषा पति-पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं. जिस भी बालिग व्यक्ति का नाम रेवेन्यू रिकॉर्ड (Revenue Record) में दर्ज है वो इसका अलग से इसका फायदा ले सकता है.

PM-Kisan Samman Nidhi yojana, farmers Scheme, rs 6000 Yojana, Kisan Helpline, modi government, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान स्कीम, 6000 रुपये वाली योजना, मोदी सरकार, किसान हेल्पलाइन

पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन जारी है

इसका अर्थ यह है कि एक ही खेती योग्य जमीन के भूलेख पत्र में अगर एक से ज्यादा व्यस्क सदस्य के नाम दर्ज हैं तो योजना के तहत हर व्यस्क सदस्य अलग से लाभ के लिए पात्र हो सकता है. भले ही वो संयुक्त परिवार में ही क्यों न रह रहा हो. इसके लिए रेवेन्यू रिकॉर्ड के अलावा आधार कार्ड (Aadhaar Card) और बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account) की जरूरत पड़ेगी.

कैसे चेक स्टेटस

>>सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके Farmers corner के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको PM Kisan Beneficiary Status का एक ऑप्शन मिलेगा.

>>आपको इसमें Beneficiary Status वाले ऑप्शन का चयन करना होगा. अब आप यहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक का इस्तेमाल करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. आपका रिकॉर्ड वेरीफाई हुआ या नहीं या फिर किसी वजह से आधार नंबर गलत दर्ज हो गया है तो इसकी जानकारी मिल जाएगी. उसके आधार पर सुधार करवा लें.

खुद ऐसे करें आवेदन

किसान खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकें इसके लिए ‘फार्मर कार्नर’ टैब में सुविधा दी गई हैं. आप pmkisan.gov.in बेवसाइट पर लॉग इन करके ‘फार्मर कार्नर’ वाले टैब में क्लिक करें. अब पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन का विकल्प आ जाएगा. यहां क्लिक करके जरूरी जानकारी भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.

हेल्पलाइन की ले सकते हैं मदद

आवेदन के बाद भी अगर आपको पैसा न मिल रहा हो तो अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें. वहां से बात न बने तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क करें. वहां से भी बात न बने तो मंत्रालय के दूसरे नंबर ( 011-24300606, 011-23381092) पर बात करें.

PM-Kisan Samman Nidhi yojana, farmers Scheme, rs 6000 Yojana, Kisan Helpline, modi government, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान स्कीम, 6000 रुपये वाली योजना, मोदी सरकार, किसान हेल्पलाइन

पीएम किसान स्कीम के तहत सलाना 6000 रुपये मिलते हैं

जानिए, कौन ले सकता है लाभ और कौन नहीं

>>ऐसे किसान जो भूतपूर्व या वर्तमान में संवैधानिक पद धारक हैं, वर्तमान या पूर्व मंत्री हैं, मेयर या जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा सांसद हैं तो वे इस स्कीम से बाहर माने जाएंगे. भले ही वो किसानी भी करते हों.

>>केंद्र या राज्य सरकार में अधिकारी एवं 10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को लाभ नहीं. बाकी पात्र होंगे.

>>पेशेवर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, आर्किटेक्ट, जो कहीं खेती भी करता हो उसे लाभ नहीं मिलेगा.

>>केंद्र और राज्य सरकार के मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी कर्मचारियों लाभ मिलेगा.

>>पिछले वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले किसान इस लाभ से वंचित होंगे.

]]>
UP के सीतापुर की दरी फैक्ट्री में गैस रिसाव से सात की मौत, पढ़े पूरी खबर http://www.shauryatimes.com/news/77296 Thu, 06 Feb 2020 08:48:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=77296 गैस रिसाव के चलते दम घुटने से सात लोगों की मौत हो गई है। दरी फैक्ट्री में गैस रिसाव की चपेट में कई लोग आ गए, जिसमें अभी तक सात लोगों की मौत हो गई है। गैस रिसाव की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी और भारी फोर्स पहुंच गई है।

जिले के बिसवां कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में दरी फैक्ट्री में दम घुटने से सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन पुरुष, एक महिला व तीन बच्चे शामिल हैं। इसमें पांच लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। प्रथमदृष्टया मौत का कारण पड़ोस की एसिड फैक्ट्री गैस का रिसाव माना जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बगल की फैक्ट्री से तेजाब रिस कर आ गया था जिसकी वजह से गैस बन गई। चंदनपुर गांव के मुनव्वर ने अपने परिवार के पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। उसके मुताबिक उसका बहनोई अतीक यहां पर चौकीदारी करता था।

वह अपने परिवार के साथ रात में यही रुकता था। मृतकों में अतीक पुत्र अज्ञात उम्र (45) वर्ष, (2) सायरा पत्नी अतीक उम्र (42) वर्ष, (3) आयशा पुत्री अतीक उम्र (12) वर्ष , (4) आफरोज पुत्र अतीक उम्र 08 वर्ष, (5) फैजल पुत्र अतीक उम्र (2) वर्ष, मोटू उम्र 75 वर्ष पुत्र अज्ञात, पहलवान पुत्र अज्ञात उम्र (70) वर्ष वर्तमान निवासित दरी फैक्ट्री बिसवां थाना। सभी मूलरूप से जनपद कानपुर के निवासी हैंं।

टैंकर से रिसे लिक्विड से बनी जहरीली गैस 

डीएम ने बताया कि दरी फैक्ट्री के पास एक छोटी कैमिकल फैक्ट्री है। जिसमें रात को टैंकर से कोई लिक्विड उतारा गया था। यह लिक्विड जमीन पर गिरा है। जिससे जहरीली गैस बनी है। फैक्ट्री के पास ही मजदूर रहते हैं। गैस की चपेट में आने से इन लोगों की मौत हुई है। गैस का प्रभाव अभी भी है। एनडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया है। पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण विभाग के विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर बुलाई गई है। राहत बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। जांच के निर्देश दिए हैं, फैक्ट्री प्रबंधन को भी बुलाया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी घटना को संज्ञान में लिया है। जिला प्रशासन को राहत बचाव के साथ आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जांच के बाद स्पष्ट होंंगे मौत के कारण 

घटना के बारे में एसडीएम बिसवां सुरेश कुमार ने कहा कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। विशेषज्ञों की टीम को मौके पर आ रही है। फैक्ट्री में अत्याधिक बदबू व गैस की वजह से जांच करने में मुश्किलें आ रहीं हैं। वहीं लखनऊ से भी एक्सपर्ट टीम भी सीतापुर के लिए रवाना हो गई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ दुखी, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर में एक दरी फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव से लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश देने के साथ घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव राहत देने को कहा है। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया है।

मृतकों के परिवार को चार चार लाख रुपये का मुआवजा 

मुख्यमंमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारीजनों को चार चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मरने वालों में पांच लोग एक ही परिवार के थे। वहीं दो अन्य लोगों की भी पहचान हो गई है।

]]>
ताइवान के स्‍वाथ्‍य मंत्रालय ने सभी अंतरराष्‍ट्रीय क्रूज पर लगा दिया प्रतिबंध, पढ़े पूरी खबर http://www.shauryatimes.com/news/77281 Thu, 06 Feb 2020 07:00:12 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=77281 ताइवान (Taiwan) के स्‍वाथ्‍य मंत्रालय ने गुरुवार से सभी अंतरराष्‍ट्रीय क्रूज (International Cruise) पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उठाया गया है। बता दें कि जापान में अलग क्रूज पर 10 और लोगों का टेस्‍ट पॉजिटीव पाया गया है।

इसके साथ ही हांग कांग व चीन में रह कर आए लोगों को अलग रखा जाएगा। हुबेई प्रांत से शुरू हुए कोरोनावायरस के कारण के कारण अब तक चीन में 563 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 28,018 लोग संक्रमित हैं। फिलीपींस में भी एक की मौत कोरोनावायरस के कारण हो चुकी है।

2019 के दिसंबर माह में चीन के वुहान शहर में कोरोनावायरस -nCoV का पहला मामला रजिस्‍टर किया गया और तब से 20 से अधिक शहरों तक यह फैल चुका है। एहतियात के तौर पर दुनिया भर के एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर कई पहल किए गए हैं। वहां से आने वाले लोगों की स्‍क्रीनिंग की जा रही है। चीन के साथ कई देशों की ओर से एयरलाइन ट्रैफिक को रोक दिया गया है।

]]>