पति ने पुर्तगालियों से लिया था लोहा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 14 Feb 2019 05:12:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गोवा: स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी अपने फ्लैट में मृत मिली, पति ने पुर्तगालियों से लिया था लोहा http://www.shauryatimes.com/news/32064 Thu, 14 Feb 2019 05:12:39 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32064 स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार वमन राधाकृष्ण की पत्नी का शव बुधवार को उनके घर से बरामद किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. राधाकृष्ण का पहले निधन हो चुका है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां पास के पोरवोरिम स्थित अपने फ्लैट में पद्मश्री राधाकृष्ण अकेली रहती थी.

माना जा रहा है कि उनका कई सप्ताह पूर्व निधन हो गया था. पोरवोरिम पुलिस के इंस्पेक्टर परेश नाईक ने बताया कि उनकी मौत की बात तब सामने आई जब उनके भाई ने पुलिस से संपर्क किया. भाई ने पुलिस को बताया कि वह फोन का जवाब नहीं दे रही हैं. नाईक ने बताया कि भाई अक्टूबर 2018 में तब आए थे जब पद्मश्री को इंस्टीच्यूट ऑफ साइकेइअट्री एंड ह्यूमैन बिहेवियर (आईपीएचबी) से छुट्टी दी गई थी.

उन्होंने बताया कि नवंबर 2001 में पति की मौत के बाद पद्मश्री अकेले रह रही थी. वमन राधाकृष्ण एक पत्रकार थे जिन्हें गोवा स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान पुर्तगालियों ने जेल में डाल दिया था.

]]>