पति संग बंगाली बाला बिपाशा ने जमकर मनाया जन्मदिन – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 07 Jan 2020 09:03:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पति संग बंगाली बाला बिपाशा ने जमकर मनाया जन्मदिन http://www.shauryatimes.com/news/72961 Tue, 07 Jan 2020 09:03:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=72961 बॉलीवुड अदाकारा बिपाशा बासु का आज जन्मदिन है और वह अपने जन्मदिन को मनाने के लिए अपनी पति के साथ निकल चुकीं हैं. जी हाँ, वह अपना जन्मदिन मालदीव में पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मना रहीं हैं जहाँ से उनके फोटोज और वीडियोस सामने आ रहे हैं जो बहुत बेहतरीन है.

उन्होंने अपने जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी हैं जो बहुत तेजी से फ्लोर होती दिखाई दे रहीं है। इन तस्वीरों में बिपाशा के चेहरे पर तो बर्थडे पार्टी के दौरान अलग ही ग्लो दिखा जो बहुत आकर्षक था. इसी के साथ करण ने बिपाशा को स्पेशल फील कराने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी और धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया और उनके जन्मदिन पर दोनों ने जमकर जश्न भी किया.

इस दौरान बंगाली बाला बिपाशा पर उनके पति करण ने तो जमकर प्यार लुटाया और उन पर किसेज की बरसात कर डाली जो साफ़ दिखाई दे रहा है. वैसे बिपाशा ने खास अंदाज में कल की रात को इन्जॉय किया और अपने जन्मदिन का केक काटा और यह तस्वीरों में साफ़ नजर आ रहा है. आप देख सकते हैं कल रात जन्मदिन का केक काटने के बाद तो बिपाशा जमकर झूमती हुई नजर आईं और पति करण सिंह ग्रोवर के साथ तो बिपाशा ने जमकर डांस किया जो तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है.

]]>