पर्दे पर नागिन बनना चाहती – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 21 Jul 2019 07:42:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 एक्ट्रेस समीक्षा जायसवाल पर्दे पर नागिन बनना चाहती http://www.shauryatimes.com/news/49420 Sun, 21 Jul 2019 07:42:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49420 बहू बेगम में नूर के किरदार से वाहवाही बटोरने वाली एक्ट्रेस समीक्षा जायसवाल पर्दे पर नागिन बनना चाहती हैं. जी हां, समीक्षा एकता कपूर के पॉपुलर शो नागिन में नागिन का किरदार निभाना चाहती हैं. नागिन के किरदार को समीक्षा अपना ड्रीम रोल मानती हैं. इस बात का खुलासा खुद समीक्षा ने ही किया है. स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में समीक्षा ने बताया कि वो एकता कपूर के साथ काम करना चाहती हैं. समीक्षा ने कहा, ‘मैं एकता कपूर के शो नागिन में नागिन का रोल प्ले करना चाहती हूं. मैं एकता के काम की बहुत बड़ी फैन हूं और मुझे लगता है कि वो जो भी करती हैं वो बहुत अच्छा करती हैं. मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं और नागिन से बेहतर क्या हो सकता है.’

]]>