पहली जून को रसोई गैस यानी LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई बढ़ोत्‍तरी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 01 Jun 2019 10:57:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पहली जून को रसोई गैस यानी LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई बढ़ोत्‍तरी http://www.shauryatimes.com/news/43878 Sat, 01 Jun 2019 10:57:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=43878 पहली जून को रसोई गैस यानी LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी की गई है। दिल्‍ली में अब सब्सिडाइज्‍ड LPG गैस सिलेंडर (14.2 किग्रा) 497.37 रुपये का मिलेगा जिसकी कीमत मई में 496.14 रुपये थी। इसी प्रकार, कोलकाता में आज से कीमत 500.52 रुपये हो गई है जो 499.29 रुपये थी। मुंबई में आज से रसोई गैस 495.09 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगी जिसकी कीमत मई में 493.86 रुपये थी। चेन्‍नई में प्रति सिलेंडर 1.23 रुपये की बढ़ोत्‍तरी हुई है और अब इसकी कीमत 485.25 रुपये हो गई है। IOCL के अनुसार, दिल्‍ली में सब्सिडाइज्‍ड गैस सिलेंडर की कीमतों में 1.23 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है। आपको बताते चलें कि हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है।

अब बात करते हैं बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की। 1 जून से दिल्‍ली में इसकी कीमतों में 25 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि हुई है और अब इसकी कीमत 737.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। कोलकाता में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर अब 738.50 रुपये की जगह 763.50 रुपये का मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत 709.50 रुपये और कोलकाता में 753 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

19 किग्रा वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत दिल्‍ली में 1328 रुपये, कोलकाता में 1376 रुपये, मुंबई में 1275 रुपये और चेन्‍नई में 1427 रुपये प्रति सिलेंडर है। 

]]>