पांच राज्यों में चुनाव पर हुआ मंथन – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 21 Feb 2021 09:03:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आज BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बड़ी बैठक में शामिल हुए PM मोदी, पांच राज्यों में चुनाव पर हुआ मंथन http://www.shauryatimes.com/news/103261 Sun, 21 Feb 2021 09:03:09 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=103261 BJP National Functionaries Meeting Updates: पीएम मोदी ने किया संबोधित भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों को संबोधित और मार्गदर्शन करने के बाद राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों आत्मनिर्भर भारत अभियान और कृषि कानूनों पर चर्चा की। उन्होंने राज्य आधारित समूह की बैठकों और भविष्य की घटनाओं पर चर्चा की और घोषणा की। पीएम मोदी ने किया बैठक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का उद्घाटन किया। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। पीएम मोदी भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी एनडीएमसी सेंटर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को संबोधित करने के लिए एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे हैं। वह थोड़ी देर में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का उद्घाटन करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे। जेपी नड्डा पहुंचे भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के लिए एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यह बैठक दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी। जेपी नड्डा ने की अहम बैठक इससे पहले शनिवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी के संगठन महासचिवों की बैठक हुई। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी राज्यों के महासचिवों की इस बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान सभी महासचिवों ने नड्डा को अपने-अपने राज्यों में दी गई जिम्मेदारी निभाने के संबंध में जानकारी दी। बैठक से पहले भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, बैठक का मकसद इस बात का जायजा लेना है कि विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी कैसी है? चुनावी राज्यों को लेकर रणनीति पर जोर ! बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा इन राज्यों में अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। समझा जा रहा है कि महासचिवों के साथ बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष इन राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति को और धार देंगे। इस अहम बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के एजेंडे, राज्य की इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों और चुनावी राज्यों की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया।यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब तीन कृषि कानूनों को लेकर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पिछले लगभग तीन महीने से आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन कर रहे किसान संगठन आंदोलन को देशव्यापी बनाने की कोशिशों में हैं और लगातार पीएम मोदी पर हमलवार हैं। ]]>