पांच लोग जिंदा जले – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 17 Nov 2020 09:07:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 संगरूर में कैंटर से टक्‍कर के बाद कार में आग लगी, पांच लोग जिंदा जले, शादी समारोह से आ रहे थे http://www.shauryatimes.com/news/90571 Tue, 17 Nov 2020 09:07:09 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=90571 यहां एक भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। दिड़बा में विवाह समारोह से वापस लौट रहे इन लोगों की कार की टक्‍कर एक कैंटर से हो गई। इससे कार में आग लग गई। इससे कार में सवार पांच लोग इसमें फंस गए और जिंदा जल गए। कार भी पूरी तरह जल गई। हादसा सोमवार मध्‍यरात्रि में हुई। हादसे के बाद कैंटर चालक भाग गया।

दुर्घटना संगरूर-सुनाम मेन रोड पर हुई। बताया जा रहा है। कार गलत दिशा से आ रही थी और यह कैंटर से टकरा गई। इसके कार में आग लग गई। कार में पांच लोग सवार थे। ये लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने कार पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और इसमें सवार लोग फंस गए। इसके बाद सभी पांच लोग कार के भीतर ही जलकर राख हो गए। कार भी पूरी तरह जल गई।

बताया जाता है कि ये सभी लोग मोगा जिले के रहनेवाले थे। पुलिस का कहना है कि ये सभी व्यक्ति रात में किसी विवाह समागम में शामिल होने के बाद वापस मोगा लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कैंटर को अपने कब्‍जे में ले लिया है और हादसे की जांच कर रही है।

]]>