पाकिस्तान आत्म विनाशकारी रास्ते पर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 16 Aug 2019 12:52:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पाकिस्तान आत्म विनाशकारी रास्ते पर आगे बढ़ रहा: राम माधव http://www.shauryatimes.com/news/52567 Fri, 16 Aug 2019 12:52:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52567 जम्मू कश्मीर के मुद्दे को पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में उठाने की लगातार कोशिश कर रहा है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव राम माधव का कहना है कि पाकिस्तान के यूएनएससी जाने के मामले पर विदेश मंत्रालय की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा.

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से कई फैसले लिए गए. जिन पर राम माधव का कहना है कि पाकिस्तान आत्म विनाशकारी रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. राम माधव ने कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में हंसी का पात्र बन रहा है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के इन कदमों से भारत को कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि पाकिस्तान ही अपने फैसलों से प्रभावित होगा. राम माधव ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले से कश्मीर का हर व्यक्ति खुश है. हर कोई इस फैसले का समर्थन कर रहा है. राम माधव इस समय जम्मू-कश्मीर में हैं, वो वहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राम माधव लेह पहुंचे और स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए. इसके बाद जम्मू पहुंचकर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

 

]]>