पाकिस्तान के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 22 Nov 2019 08:01:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 डेविड वार्नर ने ‘नो बॉल’ पर आउट होने के बाद जड़ा शतक, पाकिस्तान के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड http://www.shauryatimes.com/news/65865 Fri, 22 Nov 2019 08:01:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65865 कई वर्षो की ना-नुकुर और डर के बाद आखिरकार वो घड़ी आ गई है जब भारतीय टीम गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट (Day-Night test match) मैच खेलने जा रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेस स्टेडियम में शुक्रवार से यह मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का यह पहला डे-नाइट टेस्ट और इस सीरीज का दूसरा मैच होगा। भारत में पहली बार गुलाबी गेंद से टेस्ट खेला जा रहा है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का यह 12वां डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। भारत और बांग्लादेश को छोड़कर आठ प्रमुख टीमें पहले ही डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। नए टेस्ट देश अफगानिस्तान और आयरलैंड ने भी अभी कोई डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला है।

देश में पहली बार किसी टेस्ट मैच में गुलाबी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पहले भारत में सभी टेस्ट मैच लाल गेंद से खेले गए थे। पारंपरिक टेस्ट मैच की तरह डे-नाइट टेस्ट में भी प्रतिदिन तीन सत्र का खेल खेला जाएगा, लेकिन यह सुबह नौ-साढ़े नौ बजे की जगह दोपहर एक बजे शुरू होगा। इस मैच में भी विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। भारत ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंदौर में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराया था।

इस मैच के लिए विशेष इंतजाम

-मैच का टॉस दोपहर 12.30 पर होगा और पहले सत्र की शुरुआत 1.00 बजे होगी।

-सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव सहित भारत के महान क्रिकेटर यहां उपस्थित होंगे।

-बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली के अलावा राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले भी आएंगे।

-चायकाल के दौरान विशेष गाडि़यां स्टेडियम में चक्कर लगाएंगी, जिसमें पूर्व कप्तान बैठे होंगे।

-पहले दिन संगीत कार्यक्रम भी होंगे और दिन के अंत में सम्मान समारोह होगा।

-बांग्लादेश की गायक रूना लैला और पश्चिम बंगाल के गायक जीत गांगुली परफॉर्म करेंगे।

-इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को देखने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद रहेंगी।

-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस दौरान उनके साथ रहेंगी।

]]>
डेविड वार्नर ने ‘नो बॉल’ पर आउट होने के बाद जड़ा शतक, पाकिस्तान के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड http://www.shauryatimes.com/news/65847 Fri, 22 Nov 2019 07:20:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65847 ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने खराब फॉर्म से वापसी करते हुए टेस्ट में शानदार शतक जमाया है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन वार्नर ने नॉ बॉल पर आउट होने के बाद मिले जीवनदान का फायदा उठाया और सैंकड़ा जमाया। बॉल टैंपरिंग में एक साल का प्रतिबंध झेलने कर वापसी करते हुए यह वार्नर का पहला टेस्ट शतक है।

ब्रिसबेन में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन पाकिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में 240 रन पर ढेर हो गई थी। दूसरे दिन डेविड वार्नर और जो बर्न्स ने शानदार शुरुआत और 222 रन की साझेदारी निभाई। बर्न्स (97) शतक से तीन रन से चूके जबकि वार्नर ने शानदार सैंकड़ा जमाया।

वार्नर ने खत्म किया शतक का सूखा

पाकिस्तान के खिलाफ वार्नर ने 180 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। यह पारी बेहद ही सधी हुई रही और इसमें विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले वार्नर ने महज 7 चौके लगाए। छक्का एक भी शामिल नहीं रहा। दिसंबर 2017 में वार्नर ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शतक बनाया था।

वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर टेस्ट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को गाबा में वार्नर 7वां शतक बनाया। पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व दिग्गज एलन बॉर्डर, रिकी पोंटिंग और ग्रेग चैपल ने कुल 6-6 इंटरनेशनल शतक बनाए थे।

नॉ बॉल पर मिला जीवनदान

वार्नर को पारी के 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर नसीर शाह ने आउट कर दिया था। गेंद वार्नर के बल्ले से लगकर विकेट के पीछे गई और रिजवान ने उनका कैच लपक लिया। अंपायर ने गेंद को स्टेप नो करार दिया और वार्नर को जीवनदान मिला।

पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने टॉस जीतकर पहले दिन बल्लेबाजी का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के आगे पूरी पाकिस्तानी टीम महज 240 रन ही बना पाई। अशद शफीक ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने 4 जबकि पैट कमिंस ने तीन विकेट निकाले।

]]>