पाकिस्तान में दस साल से ज्यादा समय के बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 14 Nov 2019 07:42:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पाकिस्तान में दस साल से ज्यादा समय के बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी http://www.shauryatimes.com/news/64473 Thu, 14 Nov 2019 07:42:40 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=64473 पाकिस्तान में दस साल से ज्यादा समय के बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है। अगले साल मेजबान पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को इस टेस्ट सीरीज के लिए मना लिया है।

अभी हाल ही में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। जहां दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई। हालांकि, श्रीलंका से लौटने के बाद कुछ खिलाड़ियों ने शिकायत की थी, उन्हें पाकिस्तान में एक प्रकार से बंधक बनाकर रखा था। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, जिसके कारण श्रीलंकाई खिलाड़ियों को होटल से बाहर भी जाने की इजाजत नहीं थी।

बावजूद इसके श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार हो गया है। इससे पहले श्रीलंकाई की टीम के 10 बड़े खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था। उधर, आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के कारण और पीसीबी की शर्तों के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेलने को मजबूर है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चाहता था कि ये टेस्ट सीरीज दुबई में हो, लेकिन पीसीबी ने पैसों की मांग कर दी थी।

ये है पाकिस्तान बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दिसंबर में होने वाली इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 11 से 15 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची के राष्ट्रीय स्टेडियम में 19 से 23 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि श्रीलंकाई टीम साल 2009 में पाकिस्तान के दौरे पर गई थी जहां टीम बस पर आतंकी हमला हो गया था, जिसमें कई खिलाड़ी और कुछ लोग बुरी तरह घायल हुए थे।

]]>