पाकिस्तान में हुई इमरजेंसी लैंडिंग – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 02 Mar 2021 06:37:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शारजाह से भारत आ रहे IndiGo विमान में यात्री की मौत, पाकिस्तान में हुई इमरजेंसी लैंडिंग http://www.shauryatimes.com/news/104056 Tue, 02 Mar 2021 06:37:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=104056 पाकिस्तान के कराची शहर में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एक यात्री की तबीयत खराब होने के कारण यह आपात लैंडिंग हुई। दुर्भाग्य से उसे बचाया नहीं जा सका। एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने उसे मृत

घोषित कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक इंडिगो की 6E 1412 फ्लाइट शारजाह से लखनऊ आ रही थी।

इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि यात्री की तबीयत खराब होने के बाद विमान को कराची की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। यहां पहुंचने पर एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। एयरलाइंस ने यात्री के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, एक भारतीय एयर एम्बुलेंस ने ईंधन भरने के लिए इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की थी। खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।

इससे पहले पिछले साल रियाद से दिल्ली आ रही गो-एयर फ्लाइट को मेडिकल इमर्जेंसी के कारण कराची एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। हालांकि, जिस यात्री की तबीयत खराब होने से फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई थी, उन्हें बचाया नहीं जा सका।

 

]]>