पाकिस्तान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 03 Dec 2019 07:36:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पाकिस्तान में विमान के भीतर एक साथ तीन यात्रियों को पड़ा दिल का दौरा http://www.shauryatimes.com/news/67701 Tue, 03 Dec 2019 07:36:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=67701 पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान में तीन यात्रियों को दिल का दौरा पड़ने से अफरा तफरी मच गई. पायलटों को सूचना देकर विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. मगर इलाज के दौरान एक महिला यात्री की मौत हो गई जबकि विवाहित युगल को बचा लिया गया.

विमान की कराई गई आपातकालीन लैंडिंग

घटना उस वक्त हुई जब जहाज जेद्दाह से इस्लामाबाद आ रहा था. पीआईए की विमान संख्या पीके-742 में 225 यात्री सवार थे. मगर तीन यात्रियों को छाती दर्द की शिकायत के बाद विमान को कराची एयरपोर्ट पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया. इस दौरान नागर विमानन प्राधिकरण अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई और उनसे तत्काल मौके पर सुविधा पहुंचाने को कहा गया. जिसके बाद यात्रियों के इलाज के लिए एंबुलेंस, डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को भेजा गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने एंबुलेंस से मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया. इस दौरान एक यात्री को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. महाला बीबी नाम की यात्री की मौत जहाज की लैंडिंग से पहले ही हो चुकी थी. गनीमत ये रही कि विवाहित युगल को बचा लिया गया.

कब पड़ता है दिल का दौरा ?

डॉक्टरों के मुताबिक दिल का दौरा या हार्ट अटैक उस वक्त आता है जब किसी कारण दिल तक ब्लड का फ्लो नहीं हो पाता. आम तौर पर ब्लड फ्लो शरीर में फैट, कोलेस्ट्रोल और अन्य पदार्थों के जमा होने से प्रभावित होता है. क्योंकि ये धमनियों में पट्टिका का निर्माण करती हैं. जिससे दिल की धमनियों तक ब्लड फ्लो ब्लॉक हो जाता है.

]]>
हमने भारतीय विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया: पाकिस्तान http://www.shauryatimes.com/news/52564 Fri, 16 Aug 2019 12:06:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52564 जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के भारत के कदम के बाद पाकिस्तानी सरकार ने भारतीय फिल्मों की सीडी की बिक्री के खिलाफ देशभर में मुहिम शुरू की है। कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने की प्रतिक्रिया में पाकिस्तान की ओर से उठाया गया यह नवीनतम कदम है।इससे पहले पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) ने भारतीय कलाकारों वाले और भारत निर्मित उत्पादों के विज्ञापनों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया था। एक पाकिस्तानी अखबार ने प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार फिरदौस आशिक अवान के हवाले से कहा कि हमने भारतीय विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया है और भारतीय फिल्में जब्त करने के लिये सीडी की दुकानों के खिलाफ मुहिम शुरू की है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय संघीय राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय फिल्मों के खिलाफ पहले ही मुहिम शुरू कर चुका है और प्रांतीय सरकारों के साथ मिलकर इसे जल्द देश के अन्य हिस्सों में भी चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने इस्लामाबाद में सीडी की कुछ दुकानों पर छापा मारा और भारतीय फिल्में जब्त की।

]]>
लद्दाख के पास मौजूद एयरबेस पर फाइटर जेट तैनात किया: पाकिस्तान http://www.shauryatimes.com/news/52262 Mon, 12 Aug 2019 06:58:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52262 जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत ने जो फैसला लिया है उससे पाकिस्तान को काफी दिक्कत हो रही है. लगातार पाकिस्तान ऐसे फैसले ले रहा है, जो उसकी बौखलाहट को दर्शा रहा है. अभी तक तो पाकिस्तान ने रेल-बस सर्विस रोकने या फिर राजनयिक संबंध तोड़ने का फैसला लिया था, लेकिन अब उसकी तरफ से कुछ ऐसा कदम उठाया गया है जो उसके गलत इरादों को दर्शाता है. पाकिस्तान ने लद्दाख के पास मौजूद अपने एयरबेस पर फाइटर जेट तैनात करने शुरू कर दिए हैं. पाकिस्तान ने बॉर्डर इलाके की तरफ अपनी सेना को बढ़ाना भी शुरू किया है. शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को स्कार्दू एयरबेस पर लाया जाना शुरू किया गया.

]]>
पाकिस्तान में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर http://www.shauryatimes.com/news/51026 Fri, 02 Aug 2019 07:43:09 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51026 पाकिस्तान में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. नए वित्तीय वर्ष के शुरुआती महीने में ही महंगाई दर दहाई अंकों में पहुंच गई है जो पिछले पांच साल और नौ महीने की अवधि में सबसे अधिक है. पाकिस्तान के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा जारी किए गए महंगाई के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जुलाई महीने में महंगाई दर 10.34 फीसदी रही जबकि इससे पिछले महीने में यह दर 8.9 फीसदी रही थी. पिछले साल इसी अवधि में महंगाई दर 5.84 फीसदी थी.

]]>
बलूचिस्तान में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी: पाकिस्तान http://www.shauryatimes.com/news/50682 Tue, 30 Jul 2019 09:35:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50682 चीन की जिस परियोजना के दम पर पाकिस्तान खुद को आर्थिक रूप से समृद्ध करने का ख्वाब देख रहा है, वही उसके लिए सिरदर्द बनती जा रही है। दरअसल, ग्वादर बंदरगाह पर चल रहे चीन के काम की वजह से बलूचिस्तान में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है। इस गलियारे की वजह से पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर होने का खतरा महसूस होने लगा है। इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप के मुताबिक चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा चीन के हितों को पाकिस्तान के हितों से ऊपर रखता है। लिहाजा इससे चीन को फायदा होगा, लेकिन पाकिस्तान के कई प्रांतों को इससे काफी नुकसान हो रहा है।

]]>
पाकिस्तान का हृदय परिवर्तन हो रहा http://www.shauryatimes.com/news/49291 Sat, 20 Jul 2019 06:19:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49291 हालिया दिनों में पाकिस्तान ने कुछ ऐसे कदम उठाए या फिर उसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ ऐसे दबाव बने, जो ये संकेत देते हैं कि उसकी आगे की राह कुछ बदली हुई होगी। लेकिन क्या वास्तव में ऐसा होगा? पाकिस्तान द्वारा करतारपुर कॉरिडोर के मामले में भारत की ज्यादातर मांगों को स्वीकार करना, अपने हवाई क्षेत्र को भारत के लिए पुन: खोलना और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को गिरफ्तार करना, कुछ ऐसे कदम हैं जो सकारात्मक माने जा सकते हैं। लेकिन क्या इनके आधार पर मान लेना चाहिए कि पाकिस्तान का हृदय परिवर्तन हो रहा है? नहीं, बल्कि ऐसा लगता है कि उसके ये कदम उस पर पड़ रहे अंतरराष्ट्रीय दबावों और उसकी आर्थिक बदहाली को दूर करने की जरूरत का परिणाम हैं।

]]>
पाकिस्तान में दो करोड़ तीन लाख बच्चे स्कूल नहीं जा पाते http://www.shauryatimes.com/news/48977 Tue, 16 Jul 2019 11:49:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48977 पाकिस्तान में स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों की संख्यां को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. स्कूल नहीं जा पाने वाले बच्चों के मामले में पाकिस्तान विश्व में दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान में करीब दो करोड़ तीन लाख बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. इतना भर ही नहीं, बल्कि जो बच्चे स्कूल जाते भी हैं, उनमें से भी ज्यादातर ठीक से लिख-पढ़ नहीं पाते. पाकिस्तान में स्कूलों की हालत को लेकर ये खुलासे एक रिपोर्ट में हुए हैं. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने दावा किया है कि विल्सन सेंटर एशिया प्रोग्राम की तरफ से जारी एक नई रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आए हैं. इस रिपोर्ट का शीर्षक है, ‘क्यों पाकिस्तानी बच्चे पढ़ नहीं पाते?’ रिपोर्ट में पाकिस्तानी शिक्षा व्यवस्था की कमजोरियों और उन कारणों के बारे में बताया गया है जिनके कारण स्कूल पढ़ने और सीखने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं.

]]>
पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को मंगलवार को खोल दिया http://www.shauryatimes.com/news/48914 Tue, 16 Jul 2019 04:19:07 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48914 बालाकोट एयरस्ट्राइक के 140 दिन बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को मंगलवार को खोल दिया है. पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान एयरस्पेस को सभी प्रकार के नागरिक यातायात के लिए खोल दिया गया है. इस कदम से एयर इंडिया को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से एयरइंडिया को 491 करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा.

]]>
गुरुद्वारा श्री खारा साहिब को संगत के लिए खोला जाएगा: पाकिस्तान http://www.shauryatimes.com/news/48449 Fri, 12 Jul 2019 05:05:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48449 पाकिस्तान सरकार श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर बंद पड़े कई ऐतिहासिक गुरुद्वारों को संगत के लिए खोलने का प्रयास कर रही है। पाकिस्तान के गुजरांवाला में स्थित छठे गुरु श्री हरिगोबिंद साहिब की चरण स्पर्श प्राप्त पावन धरती गुरुद्वारा श्री खारा साहिब को 12 जुलाई को संगत के लिए खोला जाएगा। विभाजन के बाद से ही बंद पड़े इस गुरुद्वारे को संगत के दर्शनों के लिए दोबारा खोलने के लिए पाकिस्तान की पंजाबी सिख संगत ने भूमिका निभाई है। क्षेत्र का पानी बहुत खारा था, जिस कारण वहां बीमारियां फैल रही थी। संगत के आग्रह पर गुरु साहिबान वहां आए।

]]>
तीन सदस्य देशों से समर्थन हासिल पाकिस्तान: FATF http://www.shauryatimes.com/news/46117 Fri, 21 Jun 2019 07:15:35 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=46117 पाकिस्तान (FATF) के तीन सदस्य देशों से समर्थन हासिल करने के बाद ब्लैकलिस्ट होने से बच सकता है. हालांकि, ये खतरा अभी तक पूरी तरह टला नहीं है. पाकिस्तान FATF के सदस्य देशों से समर्थन के लिए लगातार कूटनीतिक कोशिशें कर रहा था जिसके बाद इस्लामाबाद को फौरी राहत मिल गई है और वह ग्रे लिस्ट से ब्लैकलिस्ट में पहुंचने से बच गया.

]]>