पाक के साथ मैच नहीं खेलने को लेकर शशि थरूर का विवादित बयान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 22 Feb 2019 06:44:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पाक के साथ मैच नहीं खेलने को लेकर शशि थरूर का विवादित बयान http://www.shauryatimes.com/news/33126 Fri, 22 Feb 2019 06:44:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=33126 भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विश्व कप में मैच खेलने या नहीं खेलने को लेकर चल रही बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब इस कड़ी में कांग्रेस सांसद कूद पड़े हैं और उन्होंने विवादित ट्वीट किया है।

थरूर ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से विश्व कप में मैच खेलना चाहिए। 1999 में कारगिल युद्ध के टाइम भी भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान से मैच खेला था और उसे बुरी तरह हराया था। यदि हम यह मैच नहीं खेलेंगे तो यह सिर्फ दो अंक गंवाना ही नहीं होगा बल्कि यह यह सरेंडर करने से भी बुरा होगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि यह बिना लड़े हारने के समान होगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के आत्मघाती हमले में सीआरपीएक के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस कायराना हमले के बाद से पूरे देश में गुस्सा है और पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के संबंध तोड़ने की मांग की जा रही है। इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैच होना है। अब यह मांग की जा रही है कि भारत को इस मैच में नहीं खेलना चाहिए।
]]>