पाक ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज़ की सबसे बड़ी जीत… – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 25 Oct 2018 06:52:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पाक ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज़ की सबसे बड़ी जीत… http://www.shauryatimes.com/news/15698 Thu, 25 Oct 2018 06:52:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=15698  सलामी बल्लेबाज बाबर आजम के नाबाद 68 रन और स्पिनर इमाद वसीम के तीन विकेट की मदद से पाकिस्तान ने पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 66 रन से हरा दिया।

आजम ने 55 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 155 रन बनाए। इसके बाद वसीम ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम 89 रन पर आउट हो गई। यह टी-20 क्रिकेट में उसका तीसरा संयुक्त न्यूनतम स्कोर है।

पाक ने ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज़ की सबसे बड़ी जीत

पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत बना ली है। यह ऑस्ट्रेलिया पर टी-20 क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले जुलाई में हरारे में उसने 45 रन से जीत दर्ज की थी।

यह टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा न्यूनतम स्कोर है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ साउथैंप्टन में 2005 में 79 रन और भारत के खिलाफ चार साल पहले ढाका में 86 रन बनाए थे।

पिछले साल अक्टूबर के बाद पाकिस्तान के लिए पहला मैच खेल रहे वसीम ने एरॉन फिंच और डाआर्सी शार्ट को पहले ही ओवर में आउट किया। मध्यम तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने 10 रन देकर दो विकेट लिए।

वसीम ने एलेक्स कारे के रूप में तीसरा विकेट लिया। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 22 रन था। नाथन कूल्टर नाइल ने अगर 34 रन नहीं बनाए होते तो ऑस्ट्रेलिया अपने न्यूनतम स्कोर पर भी सिमट सकता था।

इससे पहले पाकिस्तान के लिए आजम और मोहम्मद हफीज (39) ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की।

]]>