पायलट ने की बड़ी गलती – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 11 Nov 2018 07:29:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पायलट ने की बड़ी गलती, दिल्ली से कंधार जा रही फ्लाइट हुई ‘हाइजैक’! http://www.shauryatimes.com/news/17617 Sun, 11 Nov 2018 07:29:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=17617  दिल्ली से कंधार जाने वाली अफगान फ्लाइट के उड़ान के वक्त हड़कंप मच गया. शनिवार को दोपहर 3.30 बजे फ्लाइट के पायलट ने गलती से हाइजैक बटन दबा दिया. इस बटन के दबते ही सिग्नल चला गया. इसके बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गईं. फ्लाइट को रोका गया, सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस ने पूरी फ्लाइट की चैकिंग की. इसके बाद पायलट से बात की.

तब उसने स्वीकार किया कि गलती से उससे ये बटन दब गया था.  इसके बाद करीब दो घंटे बाद फ्लाइट को क्लियर करके उड़ान भरने दिया गया और फ्लाइट कंधार के लिए रवाना हो गई.एरियान अफगान नाम की इस फ्लाइट में 124 यात्री सवार थे. इसके अलावा इसमें 9 क्रू मेंबर थे. इस घटना के बाद ये फ्लाइट करीब 2 घंटे की देरी से उड़ान भर सकी. जांच के बाद एरियाना अफगान एयरलाइंस की इस फ्लाइट को रवाना किया गया. इसमें लगभग दो घंटे की देरी हुई. हालांकि इस बारे में तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि हाईजैक का बटन दबाए जाने से सभी एजेंसियां सकते में आ गईं.

एनएसजी कमांडो और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों ने विमान को चारों तरफ से घेर लिया. करीब दो घंटे की जांच के बाद ही विमान को उड़ान भरने की इजाजत दी गई. यह उड़ान FG312 दिल्ली से कंधार के लिए भरी गई. अधिकारियों का कहना है कि जैसे हाइजैक का सिग्नल मिला, एनएसजी समेत सभी एजेंसियां सतर्क हो गईं. दो घंटे की चैकिंग के बाद प्लेन को रवाना किया गया. इस दौरान यात्रियों में तनाव देखा गया.

]]>