पार्किंग में खड़ी थी कार – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 27 Jan 2019 05:43:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पार्किंग में खड़ी थी कार, रात में अचानक लग गई आग, चपेट में आईं 100 कारें http://www.shauryatimes.com/news/29536 Sun, 27 Jan 2019 05:43:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=29536 मुंबई के पास वसई में शनिवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां एक पार्किंग में खड़ी कार में अचानक आग गई. इसके बाद इस आग ने धीरे-धीरे आसपास खड़ी करीब 100 कारों को अपनी चपेट में ले लिया.

आग के कारण इस पार्किंग में खड़ी 15 कारें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. आग की सूचना पा‍कर मौके पर पहुंचे वसई-विरार मनपा के दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

आग की यह घटना शनिवार रात करीब आठ बजे टैब कैब कंपनी के कारशेड में हुई थी. यह कारशेड मुंबई-अहमदाबाद हायवेपर माजलीपाडा-ससूनवघर इलाके में है. इसमें 100 से भी अधिक गाडि़यां पार्क की जाती हैं.

रात करीब 8 बजे यहां एक कार में आग लगी और आसपास की सभी कारों को आग ने चपेट में ले लिया. इसमें 100 गाडि़यां इसकी चपेट में आईं. इनमें से 15 गाडि़यां जलकर पूरी तरह खाक हो गईं. दमकमकर्मियों ने किसी तरह मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया. अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

]]>