पिछले दिनों मुंबई में अंधेरी पश्चिम स्थित कंट्री क्लब में हिंदी फिल्म ‘जोहराबाई’ का मुहूर्त संपन्न हुआ – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 22 Dec 2018 10:28:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पिछले दिनों मुंबई में अंधेरी पश्चिम स्थित कंट्री क्लब में हिंदी फिल्म ‘जोहराबाई’ का मुहूर्त संपन्न हुआ http://www.shauryatimes.com/news/23852 Sat, 22 Dec 2018 10:28:14 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=23852 पिछले दिनों मुंबई में अंधेरी पश्चिम स्थित कंट्री क्लब में हिंदी फिल्म ‘जोहराबाई’ का मुहूर्त संपन्न हुआ. इस फिल्म का लेखन व निर्देशन उदय सेनापति करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित होगी, जिसमें एक जोहराबाई की संघर्ष का चित्रण किया जाएगा. कहानी में उसकी शून्य से लेकर शिखर तक पहुंचने का सफर है. साथ ही महिलाओं का संघर्ष भी दर्शाया जाएगा. 

ये होंगे मुख्य कलाकार
‘जोहराबाई’ का मुख्य किरदार मेघा सक्सेना निभाने जा रही हैं. उनके अलावा चुनौती बंसल, काजल सिंह, मनजीत गिल, रेणुका कपूर, अंशु शर्मा और अंदी शर्मा भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे. मुहूर्त के अवसर पर सभी महिला कलाकार पारंपरिक मुस्लिम परिधान में उपस्थित रहीं. ‘जोहराबाई’ का निर्माण सिनेक्राफ्ट मेकर्स प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत किया जा रहा है.

प्रेम सागर सिंह ने लिखा है पटकथा
फिल्म के लिए पटकथा व संवाद प्रेम सागर सिंह ने लिखा है और संगीतकार तरुण भल्ला ने गुल सक्सेना व रत्ना दास की आवाज में गाने भी रिकॉर्ड किया है. मुहूर्त कार्यक्रम में बॉलीवुड के कॉमेडियन सुनील पाल, अली खान, कमाल खान, लोकेश तिलकधारी, बनवारी झोल के साथ आरआरयू सिंह (उपाध्यक्ष भाजपा मुंबई), कैलाश वर्मा (सेंसर बोर्ड सदस्य) और आरपी सिंह (अध्यक्ष अखंड राजपुताना) की उपस्थिति प्रमुख रही.

]]>