पीएम मोदी और अक्षय कुमार पर भड़की ये मशहूर एक्ट्रेस – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 20 Dec 2018 10:36:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पीएम मोदी और अक्षय कुमार पर भड़की ये मशहूर एक्ट्रेस, सुनाई खरीखोटी! http://www.shauryatimes.com/news/23557 Thu, 20 Dec 2018 10:36:41 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=23557 मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के राजभवन में बॉलीवुड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी और कई मुद्दों पर चर्चा भी की. आपको बता दें इस मीटिंग में मनोरंजन जगत के कई मुद्दों पर बातचीत हुई लेकिन सिनेमा के क्षेत्र में बेहतरी करने के लिए हुई ये मीटिंग आलोचनाओं के घेरे में आ गई है. इस मीटिंग के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया था जिसे देखते ही अभिनेत्री दीया मिर्जा को गुस्सा आ गया.

दरअसल इस मीटिंग में एक भी महिला नहीं थी और इस वजह से दिया गुस्से में आ गई. दीया ने ट्विटर अकाउंट से अक्षय कुमार के ट्वीट को री-ट्वीट करके सवाल किया कि ‘अक्षय कुमार क्या इस बात की कोई वजह है कि मीटिंग में एक भी महिला नहीं है?’ दीया के इस सवाल के उठने के बाद से ही लगातार सवाल पर सवाल उठ रहे हैं.

इस बारे में कुछ लोगों ने तो दीया के हिम्मत की तारीफ की थी लेकिन कुछ ने तो उन्हें ही नई सीख देना शुरू कर दी. इसके साथ ही कुछ ने पीएम मोदी से भी इस बारे में सवाल किया है, तो कुछ लोगों ने इस मुद्दे पर बीजेपी की भी आलोचना की है.

]]>