पीरियड्स में होती हैं असहनीय पीड़ा – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 10 Jan 2020 11:27:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पीरियड्स में होती हैं असहनीय पीड़ा, सोते समय यह पोजीशन दिलाएगी आपको आराम http://www.shauryatimes.com/news/73450 Fri, 10 Jan 2020 11:27:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=73450 हर महिला के जीवनचक्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं पीरियड्स जो कि एक नियतकाल के दौरान घटित होता हैं। अक्सर देखा गया हैं कि इस समय चक्र में महिलाएं चिड़चिड़ापन, अनिद्रा, मीठा खाने का दिल करना, पेट में ऐंठन और दर्द की शिकायत से परेशान रहती हैं। ऐसे में पीरियड्स की असहनीय पीड़ा को कम करने की जरूरत होती हैं। इसलिए पीरियड्स के दौरान सोते समय अपनी पोजीशन सही रखने की जरूरत होती हैं ताकि आपको आराम मिल सकें। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

– आप सोते समय गर्म पानी से नहाने से आराम मिलेगा। इसके अलावा एसी का टेंपरेचर 20 डिग्री सेल्सियस पर रखें।

– बहुत सारी महिलाओं को पीरिड्स के दौरान मीठा खाने का दिल करता है। ऐसे में जरूरी है कि जो खाए हल्का खाएं, जिससे रात में आपको किसी तरह की पाचन समस्या न हो। हेल्दी चीजों और फलों का सेवन करें। चीनी और वसायुक्त खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें, क्योंकि इसके बाद आपको रात को नींद नहीं आएगी।

Health tips,health tips in hindi,women health tips,period cramp relief,sleeping positions for period ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, महिलाओं के हेल्थ टिप्स, पीरियड्स के दर्द में राहत, पीरियड्स के दौरान सोने का तरीका

– ऐसे में फेटल पोजीशन यानी कि लेफ्ट साइड मुंह करके सोएं। इससे पेट की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है, जो तनाव कम करता है और पेट में होने वाली ऐंठन को भी कम करता है।

– सोते समय ज्यादा तकियों का करें इस्तेमाल। सबसे पहले बेड पर लेट जाएं। अपनी टांगों को फोल्ड करके लेटें। एक तकिए को अपनी दोनों टांगों के बीच रखें और दूसरे तकिये को अपनी कमर के पीछे रखें। ये आपके पेट और पीठ की मांसपेशियों को आराम देगा।

– सोते वक्त हॉट बॉटल को पेट पर रखकर सोएं। ये आपके पेट में होने वाले दर्द को कम करने में मदद करेगा।

– पीरियड्स के दिनों में एक्सरसाइज करना न छोड़ें। अपने वर्कआउट रिजीम को जारी रखें। घर पर ही थोड़ी बहुत एक्सरसाइझ जरूर करें। इससे आप रिलैक्स फील करेंगे और आपके पेट में दर्द भी कम होगा।

]]>