पीवी सिंधु जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 26 Jul 2019 06:50:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पीवी सिंधु जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में अकाने यामागुची के सामने http://www.shauryatimes.com/news/50081 Fri, 26 Jul 2019 06:50:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=50081 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची के सामने है। दोनों ही शटलर छह दिन में दूसरी बार टकरा रहीं हैं। रविवार को इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में सिंधु को 22 वर्षीय यामागुची के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। यह सिंधु की यामागुची के हाथों 15 मुकाबलों में पांचवीं हार थी। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने इस हार से पहले यामागुची के खिलाफ लगातार चार मुकाबले जीते थे। अब सिंधु के पास छह दिन में पहले मिली हार का बदला लेने का मौका है।

]]>