पीसी चाको की चिट्ठी को लेकर – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 23 Jul 2019 06:14:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पीसी चाको की चिट्ठी को लेकर कांग्रेस के भीतर कई तरह के सवाल उठने लगे http://www.shauryatimes.com/news/49674 Tue, 23 Jul 2019 06:14:08 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=49674 पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन से तीन दिन पहले प्रभारी पीसी. चाको की ओर से भेजी गई चिट्ठी को लेकर कांग्रेस के भीतर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। पार्टी नेता चिट्ठी को उनकी बीमारी या निधन से तो नहीं जोड़ रहे हैं लेकिन सवाल उठा रहे हैं कि क्या प्रभारी को अधिकार है कि वे नेतृत्व की ओर से नियुक्त किसी प्रदेश अध्यक्ष को निर्देश देकर कामकाज किसी और को सौंपने को कह सकता है। दरअसल पीसी. चाको ने शीला दीक्षित को चिट्ठी लिखकर कर कहा था कि आपकी सेहत ठीक नहीं है ऐसे में तीनों कार्यकारी अध्यक्ष स्वतंत्र रूप से काम करेंगे और बैठक बुलाएंगे। सूत्रों की मानें चाको के पत्र के बाद शीला दीक्षित ने इसे लेकर अपनी आपत्ति कांग्रेस नेतृत्व से जताई थी। जिसके बाद उन्होंने अगले दिन चाको को जवाब देने के लिए अपने अधीन तीनों कार्यकारी अध्यक्षों को राज्य से संबंधित जिम्मेदारियों के निर्देश जारी किए थे।

]]>