पुजारा-पंत ने ठोंके शतक – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 04 Jan 2019 09:18:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भारत ने 622 पर घोषित की पारी, पुजारा-पंत ने ठोंके शतक http://www.shauryatimes.com/news/25975 Fri, 04 Jan 2019 09:18:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25975 सिडनी : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर अपनी पहली पारी में 24 रन बना लिए हैं। मार्कस हैरिस 19 और उस्मान ख्वाजा पांच रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले आज भारतीय टीम ने चायकाल के बाद अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाकर घोषित कर दी। रिषभ पंत 159 रन बनाकर नाबाद रहे। शुक्रवार को चेतेश्वर पुजारा अपने दोहरे शतक से मात्र सात रन से चूक गए। वह 193 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा रवीन्द्र जडेजा ने 81 और मयंक अग्रवाल ने 77 रनों की शानदार पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने चार, जोश हेजलवुड ने दो और मिचेल स्टॉर्क ने एक विकेट लिया। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।इस मैच में भारतीय टीम की ओर से दो बदलाव किए गए हैं। लोकेश राहुल की वापसी हुई है तो वहीं अश्विन के अनफिट होने के चलते कुलदीप यादव को मौका मिला है।

]]>