पुणे: 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म -17 के लिए इस दिन से शुरू होंगे आवेदन – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 02 Jan 2021 10:04:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पुणे: 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म -17 के लिए इस दिन से शुरू होंगे आवेदन http://www.shauryatimes.com/news/96985 Sat, 02 Jan 2021 10:04:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=96985 पुणे: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने सूचित किया कि X, XII बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म -17 के लिए आवेदन करने वाले निजी छात्रों को अपना आवेदन 11 जनवरी से 25 जनवरी तक ऑनलाइन और 27 जनवरी तक अपना फॉर्म ऑफलाइन जमा करना होगा।

MSBSHSE द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, “10 वीं, 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले निजी छात्रों को फॉर्म नंबर 17 भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी से शुरू होगा और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी है। तत्पश्चात 27 जनवरी को या उससे पहले फॉर्म और फीस रसीद की एक प्रिंटेड कॉपी संबंधित स्कूल या कॉलेज में जमा की जानी चाहिए।”

शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अशोक भोसले ने कहा कि स्कूल या कॉलेज को आवेदन की प्रति, फीस रसीद, छात्र के संबंधित दस्तावेज और आवेदन की सूची 2 फरवरी तक मंडल कार्यालय में जमा करनी होगी। छात्र किसी भी कठिनाई के मामले में बोर्ड से 020-25705207 / 25705208 या 25705271 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

]]>