पुलिस ने की हाथ-पैर रस्सी से बंधी मिली जली लाश की पहचान – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 03 Feb 2020 10:21:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पुलिस ने की हाथ-पैर रस्सी से बंधी मिली जली लाश की पहचान http://www.shauryatimes.com/news/76951 Mon, 03 Feb 2020 10:21:05 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=76951 हाल ही में अपराध का नया मामला सामने आया है. इस मामले में यूपी के रायबरेली में एक युवती का हाथ पैर रस्सी से बांधकर जला देने का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक युवती की पहचान हो चुकी है और मृतका बछरावां कस्बे के सब्जी मंडी की रहने वाली बताई जा रही है. इस मामले में मृतका एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के भाई के कॉलेज में एमएससी में पढ़ती थी और पुलिस के अनुसार, ‘दो दिन पहले मृतका कॉलेज से ही लापता हो गई थी.

वहीं इसके बाद रविवार को हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज स्थित ढाबे के पीछे मृतका का अधजला बरामद किया गया है.’ इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में जांच कर रही है. खबर के मुताबिक पुलिस मृतका के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है और जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा. इस मामले में बीते रविवार शाम आईजी जोन लखनऊ एसके भगत भी आलाधिकारियों के साथ मौका पर पंहुचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया.

इस मामले में जांच में जुटी पुलिस टीम ने कहा कि, ‘प्रारम्भिक जांच में ऐसा लग रहा है कि युवती हत्या पहले की गई, फिर साक्ष्य छिपाने की नियति से शव को जलाने का प्रयास किया गया है.’ इस मामले में बताया गया है कि शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आईजी एसके भगत ने बताया कि, ‘जो अधजली लाश मिली थी उसकी शिनाख्त हो चुकी है, शिकायत ली जा चुकी है. जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.’

]]>