पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का कहना है कि वे भोपाल के विकास के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 24 May 2019 11:02:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का कहना है कि वे भोपाल के विकास के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे http://www.shauryatimes.com/news/42895 Fri, 24 May 2019 11:02:23 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=42895  कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का कहना है कि वे भोपाल के विकास के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे।

लोकसभा चुनाव 2019 में भोपाल लोकसभा सीट पर दिग्विजय सिंह को भारतीय जनता पार्टी

की प्रत्‍याशी साध्‍वी प्रज्ञा सिंह के हाथों करारी पराजय का सामना करना पड़ा।

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में दिग्विजय ने कहा कि उन्‍हें इस बात का दुख है कि शांतिदूत महात्‍मा गांधी की विचारधारा की पराजय हुई। उन्‍होंने ईवीएम पर पूछे गए सवालों पर कोई टिप्‍पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि इस बारे में काफी कुछ कहा जा चुका है। साथ ही उन्‍होंने निशाना साधा कि भाजपा के पास क्‍या कोई जादू की छड़ी है।

दिग्विजय ने कहा कि मैं भले ही इस सीट से नहीं जीत पाया लेकिन जो वादे मैंने भोपाल की जनता से किए थे उन्‍हें पूरा करने का पूरा प्रयास करुंगा।

उन्‍होंने देश में जीत के लिए नरेंद्र मोदी और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने भी उन्‍हें आश्‍वस्‍त किया है कि वे शहर के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।

देश में कांग्रेस की बुरी पराजय के संबंध में पूछे गए सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि हम सत्‍य और अहिंसा के रास्‍ते पर चल कर लोगों की भलाई के काम करते रहेंगे।

]]>