पृथ्वी शॉ ने अपनी फॉर्म को यहां भी जारी रखा और 44 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 19 Oct 2018 06:47:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पृथ्वी शॉ ने अपनी फॉर्म को यहां भी जारी रखा और 44 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल http://www.shauryatimes.com/news/15023 Fri, 19 Oct 2018 06:47:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=15023 टीम इंडिया की वनडे टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों विजय हज़ारे ट्रॉफी खेल रहे हैं। विजय हज़ारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच हैदराबाद और मुंबई के बीच खेला गया। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक ऐसा बेहतरीन कैच पकड़ा जिसे देखकर अंपायर भी कन्फ्यूज हो गए।

रोहित शर्मा का बेहतरीन कैच

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए विजय हज़ारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा द्वारा लिए गए कैच ने अंपायरों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया।  हुआ यूं कि हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान स्लिप में खड़े थे। हैदराबाद 2 विकेट के नुकसान पर 76 रनों के साथ अच्छे स्कोर की ओर बढ़ रहा था, लेकिन तभी एक गेंद पर स्लिप में खड़े रोहित ने संदीप का शानदार कैच लपका। उन्होंने कैच जमीन की सतह के थोड़ा ऊपर से पकड़ा और गेंद को तुरंत ही हवा में उछाल दी। हवा में गेंद को उछालने के बाद रोहित ने बॉल को फिर से कैच कर लिया। ये देखकर अंपायर थोड़ी देर के लिए असमंजस में पड़ गए। हालांकि रिव्यू लेने पर स्थिति साफ हो गई और रोहित के कैच को सही मान लिया गया।

]]>